ETV Bharat / state

'मिडनाइट रेड' में हिमाचल की सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल का खुलासा

आईडी भंडारी की मिडनाइट रेड ने हिमाचल की राजनीतिक में हलचल मचा दी है. उन्होंने अपनी बुक में कई खुलासे किए हैं.

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 8:16 PM IST

midnight raid on phone tapping

शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पूर्व डीजीपी मिन्हास की सीडी वीरभद्र सिंह के कहने पर दक्षिणी दिल्ली में बनवाई गई थी और काफी लोगों को दिल्ली से ही भी गयी थी. यह दावा पूर्व आईपीएस ईश्वर दत्त भंडारी ने अपनी किताब मिडनाइट रेड में किया है.


मिडनाइट रेड में भंडारी ने लिखा है कि आईपीएस एपी सिंह जो की वर्तमान में आईजी पुलिस आकदमी, ट्रैनिंग और रिसर्च हैं. मुझसे मिलने आए हमारी काफी लंबी बात हुई. उन्होंने बताया कि जो धूमल और मिन्हास की सीडी बनी थी और काफी लोगों को दिल्ली से भेजी गई थी, वो भी वीरभद्र सिंह के कहने पर ही दिल्ली में ही बनवाई गई थी, हालांकि ये हमें ये पहले से ही विदित था कि सीडी वीरभद्र सिंह ने बनवाई, मगर जिस तरह से एपी सिंह ने यह मुझे बताया, उससे वे काफी अचंभित थे.

आईडी भंडारी की ईटीवी भारत से खास बातचीत


भंडारी आगे लिखते हैं कि मुझे एपी सिंह ने बताया कि आपको बदलने की बहुत गंभीर तैयारी चली है. इसमें सीता राम मरडी ने वीरभद्र सिंह के कान भर दिए हैं. एपी सिंह ने कहा कि दोनों को मुख्यमंत्री से मिलकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने भी आज ही चलने की बात कही.

शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पूर्व डीजीपी मिन्हास की सीडी वीरभद्र सिंह के कहने पर दक्षिणी दिल्ली में बनवाई गई थी और काफी लोगों को दिल्ली से ही भी गयी थी. यह दावा पूर्व आईपीएस ईश्वर दत्त भंडारी ने अपनी किताब मिडनाइट रेड में किया है.


मिडनाइट रेड में भंडारी ने लिखा है कि आईपीएस एपी सिंह जो की वर्तमान में आईजी पुलिस आकदमी, ट्रैनिंग और रिसर्च हैं. मुझसे मिलने आए हमारी काफी लंबी बात हुई. उन्होंने बताया कि जो धूमल और मिन्हास की सीडी बनी थी और काफी लोगों को दिल्ली से भेजी गई थी, वो भी वीरभद्र सिंह के कहने पर ही दिल्ली में ही बनवाई गई थी, हालांकि ये हमें ये पहले से ही विदित था कि सीडी वीरभद्र सिंह ने बनवाई, मगर जिस तरह से एपी सिंह ने यह मुझे बताया, उससे वे काफी अचंभित थे.

आईडी भंडारी की ईटीवी भारत से खास बातचीत


भंडारी आगे लिखते हैं कि मुझे एपी सिंह ने बताया कि आपको बदलने की बहुत गंभीर तैयारी चली है. इसमें सीता राम मरडी ने वीरभद्र सिंह के कान भर दिए हैं. एपी सिंह ने कहा कि दोनों को मुख्यमंत्री से मिलकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने भी आज ही चलने की बात कही.

Intro:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पूर्व डीजीपी मिन्हास की सीडी वीरभद्र सिंह के कहने पर दक्षिणी दिल्ली में बनवाई गई थी और काफी लोगों को दिल्ली से ही भी गयी थी यह दावा पूर्व आईपीएस ईश्वर दत्त भंडारी ने अपनी किताब मिडनाइट रेड में किया है।

मिडनाइट रेड में भंडारी ने लिखा है कि आईपीएस एपी सिंह जो की वर्तमान में आईजी पुलिस आकदमी, ट्रैनिंग और रिसर्च हैं। मुझसे मिलने आए हमारी काफी लंबी बात हुई। उन्होंने बताया कि जो धूमल और मिन्हास की सीडी बनी थी और काफी लोगों को दिल्ली से भेजी गई थी, वो भी वीरभद्र सिंह के कहने पर ही दिल्ली में ही बनवाई गई थी, हालांकि ये हमें ये पहले से ही विदित था कि सीडी वीरभद्र सिंह ने बनवाई, मगर जिस तरह से एपी सिंह ने यह मुझे बताया, उससे मैं काफी अचंभित था।


Body:भंडारी आगे लिखते हैं कि मुझे एपी सिंह ने बताया कि आपको बदलने की बहुत गंभीर तैयारी चली है। इसमें इसमें सीता राम मर्डी ने वीरभद्र सिंह के कान भर दिए हैं। मैं चाहता हूं कि हम दोनों मुख्यमंत्री से मिलें और स्थिति स्पष्ट करें। मामले की गंभरिता को देखते हुए मैने भी आज ही चलने की बात कही।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.