शिमला: एशिया के एक मात्र ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के शोकिनो के लिए स्केटिंग का इंतजार खत्म हो गया है. आइस स्केटिंग रिंग में स्केटिंग का रोमांच गुरुवार से शुरू हो जाएगा.
स्केटिंग का हुआ ट्रायल
राजधानी शिमला में तापमान में आई गिरावट के साथ ही आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ जमना शुरू हो गयी है. पन्द्रह दिनों के प्रयास के बाद ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ जमने से स्केटर्स के चेहरे खिल गए हैं. आइस स्केटिंग रिंक क्लब सदस्यों द्वारा बुधवार को स्केटिंग का ट्रायल किया गया. हालांकि अभी रिंक के एक धूप वाले हिस्से में बर्फ जमना बाकी है, लेकिन आइस स्केटिंग क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों ने ट्रायल में स्केटिंग का मजा लिया.
क्लब के सदस्यों ने लिया जायजा
आइस स्केटिंग का ट्रायल सुबह करीब आठ बजे हुआ. इसमें क्लब के सदस्यों ने जायजा लिया और स्केटिंग करने के सुरक्षा और व्यवस्था के बारे में जाना. पदाधिकारियों ने आइस को पूरे मैदान में जमाने के निर्देश भी दिए हैं. इसके लिए मैदान में पानी का स्प्रे किया गया है. वहीं, गुरुवार से सुबह के समय मे आइस स्केटिंग शुरू की जाएगी.
तीन महीने से ज्यादा चलेगा स्केटिंग का दौर
आइस स्केटिंग क्लब के कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने कहा कि स्केटिंग का ट्रायल सफल रहा. गुरुवार से स्केटिंग के सुबह के सत्र नियमित रूप से चालू कर दिए जाएंगे. रिंक में आइस जमी रही तो इस बार स्केटिंग का दौर तीन माह से अधिक चलेगा. उन्होंने कहा पिछले वर्ष भी फरवरी 10 तारीख तक स्केटिंग के 59 सेशन लगे थे. इस वर्ष भी अगर मौसम साफ रहे तो पिछले वर्ष से ज्यादा सेशन लगेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते प्रशासन के निर्देशानुसार सभी सावधानियां स्केटिंग के दौरान रखी जायेगी. जिस प्रकार प्रति वर्ष आइस स्केटिंग रिंक में जिमखाना और अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन होता था, वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करवाया जाएगा.
सालों पुराना आइस स्केटिंग रिंक
बता दें कि शिमला का आइस स्केटिंग रिंक 100 साल पुराना है जहां कई बड़ी हस्तियों ने आइस स्केटिंग मजा ले चुके हैं. यहां प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है. स्केटिंग का खास कर शिमला शहर के बच्चे खास कर बेसब्री से इन्तजार करते हैं. हालांकि कोविड की वजह से प्रबधन द्वारा एहतियात बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- सब्जी के दामों को लेकर डीसी से मिले सब्जी विक्रेता, नई रेट लिस्ट जारी करने की मांग