ETV Bharat / state

शिमला में कल से होगा आइस स्केटिंग का आगाज, ट्रायल रहा सफल - shimla news hindi

बुधवार से शिमला में आइस स्केटिंग का आगाज हो जाएगा. कल से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आइस की टेस्टिंग कर ली है. रिंक में अच्छी बर्फ जम चुकी है. पढ़ें पूरी खबर... (Ice skating will start in Shimla) (Shimla Ice Skating Rink)

ice skating rink shimla
ice skating rink shimla
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 2:03 PM IST

वीडियो.

शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच शुरू होने वाला है. रिंक में बर्फ की परत जम चुकी है. मंगलवार को स्केटिंग प्रबंधन द्वारा सुबह ही ट्रायल किया गया और ट्रायल सफल रहा. सुबह 9 बजे रिंक प्रबधंन द्वारा आधे घंटे तक स्केटिंग की गई. ऐसे में अब बुधवार से नियमति रूप से सुबह आठ से 10 बजे तक स्केटिंग होगी. फिलहाल सुबह के समय ही स्केटिंग की जा सकेगी. वहीं, मौसम साफ रहा तो शाम के समय भी स्टेकिंग शुरू कर दी जाएगी. प्रबंधन द्वारा सभी सदस्यों को बुधवार को रिंक में आने को कहा गया है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगी. (Ice skating will start in Shimla)

स्केटिंग रिंक के सचिव पंकज प्रभाकर का कहना है कि आज आइस की टेस्टिंग कर ली है. रिंक में अच्छी बर्फ जम चुकी है और स्केटिंग का ट्रायल किया गया है. ट्रायल सफल रहा है और बुधवार से आइस स्केटिंग का आगाज हो जाएगा. कल से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो छोटे बच्चे हैं उनकी रजिस्ट्रेशन फीस 1800 रुपये हैं वहीं, जो 16 साल से ज्यादा उम्र के होंगे उनकी रजिस्ट्रेशन फीस 3000 होगी. उन्होंने कहा की मौसम अनुकूल रहा तो इस बार ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है. (Shimla Ice Skating Rink)

आइस स्केटिंग रिंग के सदस्य मनप्रीत का कहना है कि आज स्केटिंग को लेकर ट्रायल किया गया है. रिंक में अच्छी बर्फ जमी है और बुधवार से स्केटिंग शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ये सौ साल पुराना आइस रिंक है जहां आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है. इस बार लिफ्ट निर्माण कार्य के चलते यहां काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं, स्केटिंग करने पहुंचे राहुल ने कहा कि वे काफी वर्षों से यहां स्केटिंग करने आते रहे हैं और स्केटिंग का साल भर इंतजार रहता है.

ये भी पढ़ें: बदले की भावना से काम कर रही कांग्रेस, भाजपा सरकार में हुए फैसलों को रोकना सही नहीं: जयराम ठाकुर

वीडियो.

शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच शुरू होने वाला है. रिंक में बर्फ की परत जम चुकी है. मंगलवार को स्केटिंग प्रबंधन द्वारा सुबह ही ट्रायल किया गया और ट्रायल सफल रहा. सुबह 9 बजे रिंक प्रबधंन द्वारा आधे घंटे तक स्केटिंग की गई. ऐसे में अब बुधवार से नियमति रूप से सुबह आठ से 10 बजे तक स्केटिंग होगी. फिलहाल सुबह के समय ही स्केटिंग की जा सकेगी. वहीं, मौसम साफ रहा तो शाम के समय भी स्टेकिंग शुरू कर दी जाएगी. प्रबंधन द्वारा सभी सदस्यों को बुधवार को रिंक में आने को कहा गया है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगी. (Ice skating will start in Shimla)

स्केटिंग रिंक के सचिव पंकज प्रभाकर का कहना है कि आज आइस की टेस्टिंग कर ली है. रिंक में अच्छी बर्फ जम चुकी है और स्केटिंग का ट्रायल किया गया है. ट्रायल सफल रहा है और बुधवार से आइस स्केटिंग का आगाज हो जाएगा. कल से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जो छोटे बच्चे हैं उनकी रजिस्ट्रेशन फीस 1800 रुपये हैं वहीं, जो 16 साल से ज्यादा उम्र के होंगे उनकी रजिस्ट्रेशन फीस 3000 होगी. उन्होंने कहा की मौसम अनुकूल रहा तो इस बार ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है. (Shimla Ice Skating Rink)

आइस स्केटिंग रिंग के सदस्य मनप्रीत का कहना है कि आज स्केटिंग को लेकर ट्रायल किया गया है. रिंक में अच्छी बर्फ जमी है और बुधवार से स्केटिंग शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ये सौ साल पुराना आइस रिंक है जहां आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है. इस बार लिफ्ट निर्माण कार्य के चलते यहां काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं, स्केटिंग करने पहुंचे राहुल ने कहा कि वे काफी वर्षों से यहां स्केटिंग करने आते रहे हैं और स्केटिंग का साल भर इंतजार रहता है.

ये भी पढ़ें: बदले की भावना से काम कर रही कांग्रेस, भाजपा सरकार में हुए फैसलों को रोकना सही नहीं: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.