शिमला: राजधानी शिमला में एशिया के इकलौते ओपन एयर स्केटिंग रिंक में दिसंबर के पहले सप्ताह से स्केटिंग शुरू हो (Ice skating rink in shimla) सकती है. स्केटिंग को लेकर आईस स्केटिंग क्लब ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आइस स्केटिंग क्लब द्वारा मैदान को समतल करने के लिए मलबा हटाकर काम शुरू कर दिया गया है. मैदान समतल करने के बाद यहां बर्फ जमाने का काम शुरू किया जाएगा. क्लब का दावा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में स्केटिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में लंबे समय से यहां स्केटिंग करने का इंतजार कर रहे सैलानियों सहित स्थानीय लोगों के लिए यह राहत की खबर है. हालांकि बीते साल 16 दिसंबर से स्केटिंग शुरू हुई थी, लेकिन इस बार मौसम साथ देता है तो जल्द ही बर्फ जमने की उम्मीद है.
आइस स्केटिंग क्लब शिमला के सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया कि पिछले साल 16 दिसंबर को स्केटिंग शुरू की गई थी, लेकिन इस बार रिंक को थोड़ा जल्दी खोलने का प्रयास किया जाएगा. लिफ्ट का कार्य चलने की वजह से ग्राउंड की स्थिति बेहतर नहीं है. ऐसे में 30 नवंबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में ही यहां लोग स्केटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि आइस स्केटिंग रिंक में पिछले साल जहां 52 सेशन हुए थे, वहीं इस साल भी यहां स्केटिंग के ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के सेशन मौसम पर निर्भर करते हैय मौसम का साथ रहा तो रिंक की सफाई के बाद यहां बर्फ जमाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
बता दें कि साउथ ईस्ट एशिया का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास स्थित है. ब्रिटिशकाल से अब तक इस रिंक में प्राकृतिक तरीके से ही बर्फ जमाई जाती है. नवंबर माह में जब तापमान में गिरावट आती है तो रिंक में पानी छिड़का जाता है, जिसे प्राकृतिक तरीके से जमने दिया जाता है और जब बर्फ की परत मैदान पर जमकर तैयार हो जाती है तो उस पर स्केटिंग की जाती है. (Shimla Ice Skating Rink)(snowfall in shimla).
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद और खूबसूरत हुई मनाली, पर्यटन कारोबार में 25 प्रतिशत का इजाफा