शिमला: जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में मंगलवार रात से लगातार हो रही बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से जिले की अधिकतर सड़के अवरुद्ध हो गई हैं. सड़कों पर जमी बर्फ की परत वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. ऊपरी शिमला की सड़कें हिमपात की वजह से बंद हो गई हैं. जिसमें एचआरटीसी की कई बसें फस चुकी हैं.
बता दें कि सड़कें बहाल होने तक अधिकतर बसे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगी. कई क्षेत्रों में ज्यादा बर्फबारी के कारण बसे आधे रास्ते में ही फंस गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के दूरदराज के क्षेत्र फांचा, जगोरी में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: भारी बर्फबारी के चलते नारकंडा में फंसे हरियाणा के युवक, पुलिस ने किया रेस्क्यू
वहीं, इस बारें में एचआरटीसी अड्डा प्रभारी भाग सिंह का कहना है कि बर्फबारी की वजह से करीब 8 रूटों पर एचआरटीसी की 8 बसें फंसी हुई है. वहीं, हिमपात के चलते 29 रूट प्रभावित हुए हैं.