शिमला: शुक्रवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पोंस फंड के लिए 1 करोड़ रुपये का चैक भेंट किया.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश गायत्री परिवार की ओर से वीके भट्नागर, गिरजानंद शर्मा और डीएन वर्मा ने भी मुख्यमंत्री को 1 लाख रुपये का चैक भेंट किया.
मुख्यमंत्री ने लोगों से फंड में उदारता से दान करने की अपील की है, जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर शहर को सेनिटाइज करने में जुटे सफाई कर्मचारी, प्रशासन ने ऐसे बढ़ाया मनोबल