शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी की 66 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पीएचडी की सीटों में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. सीधी भर्ती से विश्वविद्यालय 22 विभागों में पीएचडी की रिक्त पड़ी सीटों को भरेगा. इसके लिए कुछ पात्रता शर्तें तय हैं. शर्तें पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को ही पीएचडी में दाखिला मिलेगा.
पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तय की गई है. छात्रों के साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षक और कॉलेज शिक्षक भी पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीधी भर्ती के लिए तय पात्रता शर्तों का पूरा ब्यौरा भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है. छात्र अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इन पात्रता शर्तों को पढ़ सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय फिजिक्स विभाग में 7, पत्रकारिता विभाग में 1, विजुअल आर्ट्स विभाग में 2, गणित विभाग में 1, समाजशास्त्र विभाग में 2, लॉ विभाग में , भूगोल विभाग में 3, एमटीए विभाग में 1, बायो साइंस विभाग में बॉटनी में 1, केमिस्ट्री विभाग में 2, कंप्यूटर साइंस विभाग में 6, बायो टेक्नोलॉजी विभाग में 5, अंग्रेजी विभाग में 1, हिंदी विभाग में 2, राजनीतिक विज्ञान विभाग में 3, संस्कृत विभाग में 1, कॉमर्स विभाग में 9, लोक प्रशासन विभाग ने 3, परफॉर्मिंग आर्ट्स संगीत विभाग में 1,विजुअल आर्ट्स में 2, विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 1, एचपीयूबीएस में 7 और अंतर विषयक विभाग ग्रामीण विकास में 6 सीटें पीएचडी की भरी जा रही हैं.
ये है आवेदन की शर्तें
इन पीएचडी सीटों में जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट जेआरएफ- यूजीसी- सीएसआईआर. इंस्पायर/ राजीव गांधी फैलोशिप/ मौलाना आजाद फेलोशिप/ अवार्डीज ऑफ टीचर्स/फैलोशिप/ स्पॉन्सर्ड बाय आईसीएसएसआर / डीबीटी- जेआरएफ, आईसीएमआर या अन्य सरकारी विभाग से क्वालीफाई किया है वह आवेदन कर सकते हैं.