शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्स की परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय ने सभी पीजी कोर्सेज के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षा की डेटशीट जारी कर वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है. अभी एचपीयू की ओर से मात्र 10 पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं का शेड्यूल ही जारी किया गया है. अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई डेटशीट के अनुसार पीजी कोर्स की परीक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होगीं और 19 अक्टूबर तक चलेंगी. कोविड-19 के संकट के बीच में करवाई जा रही इन परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज प्रिंसिपल हो और छात्रों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा है कि यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि निर्धारित किए जाने पर परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. डेटशीट में जो बदलाव किए जाएंगे उससे संबंधित अपडेट भी कॉलेज प्रिंसिपल और छात्रों को नियमित तौर पर वेबसाइट पर देखने की सलाह दी है.
इसके साथ ही सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल से यह अपील की है कि कोविड-19 के समय में करवाई जा रही इन पीजी परीक्षाओं को एमएचआरडी की ओर से तय की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाए. परीक्षाओं के समय किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए और सभी तरह के नियम पूरे किए जाएं जिससे कि छात्रों को और परीक्षा केंद्रों पर जिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, उनका कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके.
इसके साथ ही कॉलेज प्रिंसिपलों को अपने कॉलेज में यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके परीक्षा केंद्र में छात्रों को बैठाने के लिए पर्याप्त जगह हो, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन परीक्षाओं को करवाया जा सके. अगर सीटिंग कैपेसिटी को लेकर किसी तरह की दिक्कत है. कॉलेज प्रिंसिपल को अपने कॉलेज में आ रही हैं, तो उसकी जानकारी तत्काल उन्हें विश्वविद्यालय को देनी होगी.
बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से पीजी परीक्षाओं के लिए 38 के करीब परीक्षा केंद्र प्रदेश में बनाए गए हैं. इसके साथ ही छात्रों को परीक्षा केंद्र का चयन अपनी पसंद से करने का मौका भी कोविड-19 परीस्थितियों के चलते विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है.
इन 38 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार के करीब छात्र पीजी, डिप्लोमा कोर्सेज के रेगुलर और रिअपीयर की परीक्षाएं देंगे. छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एचपीयू की वेबसाइट पर परीक्षाओं की डेटशीट उपलब्ध करवाई गई है. छात्र की वेबसाइट पर जाकर अपने और विषय से जुड़ी डेट शीट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ें: 'नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए किया जा रहा टास्क फोर्स का गठन, मांगे गए हैं सुझाव'