शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यूजी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. विश्वविद्यालय में 1 जुलाई से शुरू होने जा रही स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को फिर से रोल नंबर/एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करने होंगे. विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम परीक्षा बीटेक, बीएचएम, बी. वोकेशनल के विद्यार्थी 17 अप्रैल को हुई परीक्षा के लिए जारी कार्ड पर ही परीक्षा दे सकेंगे.
इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने रोल नंबर/एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वे विश्वविद्यालय के एग्जाम पोर्टल पर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. कॉलेज की ओर से सब कुछ दुरुस्त होने के बाद विद्यार्थी अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 156 केंद्र
कोरोना के बचाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एचपीयू, मंडी, हमीरपुर, सोलन और पालमपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन जिलों में परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 156 है. विद्यार्थी अपने घर के नजदीक परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे. कोरोना के दौरान परीक्षा कराना विश्वविद्यालय के लिए चुनौती है. ऐसे में विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरह पालन हो सके. इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन की शिकायतों की जांच करने पहुंचा NGT का पैनल, पंजाब-हरियाणा HC के पूर्व जज ने की अगुवा