शिमलाः कोरोना संकट के बीच कहीं कोई छात्र पीजी में एडमिशन लेने से वंचित न रह जाए इसके लिए एचपीयू ने अहम फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने पीजी कोर्स (PG Courses) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक बार फिर बड़ी राहत दी है. प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्स में आवेदन करने की तिथि को 24 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रोफेसर अरविंद कालिया की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अब अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.
प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थी www.hpuniv.ac.in साइन इन कर सकते हैं. इससे पहले यह तिथि 12 जुलाई तक थी. कुछ अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) से तिथि बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे. इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को राहत देने के लिए तिथि को 24 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तमाम छात्र संगठन भी प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से तिथि को आगे बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे. इस बीच अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) की ओर से यह फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय के इस फैसले से प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ये है त्रिलोक की पाठशाला, कोरोनाकाल में चंबा के इस BDC ने घर पर ही शुरू कर दिया स्कूल
ये भी पढ़ें: IIT मंडी ने विश्व के TOP 2 फीसदी वैज्ञानिकों की लिस्ट पर उठाये सवाल, कहा- सर्वे में खामी