शिमला: छात्रों के दस्तावेजों को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए एचपीयू अब नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी का हिस्सा बनने जा रहा है. एचीपीयू लंबे समय से इस प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश कर रहा था. एचपीयू जीसी के नैड में डिग्रियों रखेगा, जिससे छात्रों को उनके दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध हो सकेंगे.
बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से छात्रों के दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी का सहारा लिया जा रहा है. इसके तहत एचपीयू सभी छात्रों की डिग्रियां, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा समेत अन्य दस्तावेजों को डिजिटल लॉकर में रखा जाएगा. वहीं, जो छात्र विश्वविद्यालय से पास होकर निकल रहे हैं, उनकी डिग्रियां भी लॉकर में ही जमा होंगी.
इस डिजिटल लॉकर में छात्रों की डिग्री जमा होने के बाद छात्रों को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. इसी तरह एक पासवर्ड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को भी प्राप्त होगा. इस पासवर्ड और यूनिक आईडी की मदद से छात्र अपने दस्तावेज डिजिटल लॉकर में देख सकेंगे. इसका सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि जब भी छात्र को किसी भी तरह की नौकरी के लिए अपने दस्तावेज चाहिए होंगे तो उसकी संबंधित संस्थान ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर सकेंगे. छात्र को अपने दस्तावेज साथ में ले जाकर उन्हें दिखाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. छात्र अपने यूनिक आईडी और पासवर्ड से ऑनलाइन ही अपने दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवा सकेगा.
ये भी पढे़ं-हादसों के बाद 'हो हल्ला' पर सबक नहीं! यहां 37 सीटर HRTC बस में ठूंस दी 60 सवारियां
सबसे बड़ी बात यह है कि इस डिजिटल लॉकर में अपने सर्टिफिकेट रखने के लिए और उनकी वेरिफिकेशन के लिए छात्र को किसी तरह की फीस नहीं चुकानी होगी. ये सुविधा मुफ्त में छात्रों को मुहैया करवाई जा रही है. इस सुविधा से जुड़ने के लिए छात्र को www.nad.gov.in पर पंजीकरण करना होगा. साथ ही विश्वविद्यालय को छात्र से संबंधित डाटा इस पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यूजीसी की ओर से सितंबर 2019 तक का समय दिया गया है.
गौरतलब है कि छात्रों की डिग्रियां ओर अन्य दस्तावेज डिजिटल लॉकर में रहने से एक तो फर्जी डिग्रियां नहीं बन पाएंगी. इसके अलावा छात्रों की दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की चिंता भी खत्म हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि कई बार घर में दीमक, पानी या अन्य कारणों से छात्रों की डिग्रियां खराब हो जाती हैं. इससे राहत मिलने के साथ ही शिक्षण संस्थानों को भी दस्तावेजों को रखने के लिए अलमारी या अन्य संसाधन नहीं रखने होंगे.
ये भी पढे़ं-लोग नहीं दे रहे डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन शुल्क, नगर निगम काटेगा सुपरवाइजर्स का वेतन
बता दें कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में यूजीसी की ओर से आए अधिकारियों शंभू बंधुनी और बृजेश यादव ने योजना से जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय समेत निजी और सरकारी संस्थानों से विश्वविद्यालय में उपस्थित 330 के करीब प्रतिनिधियों को दी. इस कार्यशाला के बाद एचपीयू छात्रों के दस्तावेजों को डिजिटल रूप देकर, उन्हें डिजिटल लॉकर में सुरक्षित करेगा.