शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया है. दीक्षांत समारोह को लेकर एचपीयू ने दिन तय कर लिया है. इस समारोह में छात्रों को केंद्रीय मंत्री के हाथों से डिग्रियां और गोल्ड मेडल दिलवाए जाएंगे.
बता दें कि एचपीयू में 29 नवंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार एचपीयू इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित करना चाह रहा है, जिसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्री सहित दो और केंद्रीय मंत्रियों से एचपीयू समय ले रहा है.
एचपीयू कुलपति इस बात को लेकर प्रयासरत है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस समारोह में आएं और छात्रों को पीएचडी उपाधियों के साथ ही गोल्ड मेडल से नवाजे, लेकिन अभी इस पर अंतिम मोहर नहीं लग पाई है.
इस वर्ष एचपीयू के दीक्षांत समारोह में 450 के करीब छात्रों को पीएचडी सहित अन्य उपाधियों के साथ ही गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. पीएचडी उपाधियां और गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों की सूची तैयार करने के साथ ही इस समारोह के लिए तैयारियां भी एचपीयू प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है.
एचपीयू कुलपति प्रो.सिकंदर कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को एचपीयू का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एमएचआरडी मंत्री के साथ ही अन्य दो केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है.
बता दें की एचपीयू का यह 25 वां दीक्षांत समारोह है. इससे पहले हुए एचपीयू दीक्षांत समारोह 24वें में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने छात्रों को डिग्रियां और गोल्ड मेडल बांटे थे. बता दें की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अभी तक राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, धर्मगुरु दलाई लामा, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई अन्य हस्तियां छात्रों को उपाधियां और गोल्ड मैडल दें कर सम्मानित कर चुके हैं.