शिमलाः कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए थे. अब उन्हीं निर्देशों के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कैंपस को हॉस्टल और लाइब्रेरी सहित बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है.
विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 31 मार्च तक कक्षाएं नहीं लगेंगी. साथ ही कक्षाओं के साथ ही विश्वविद्यालय ने एचपीयू के सभी हॉस्टलों को भी बंद कर दिया है.
एचपीयू प्रशासन ने हॉस्टलों के साथ ही एचपीयू की लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया है. एचपीयू में कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि एचपीयू के सभी शैक्षणिक विभागों, शोध केंद्रों में अध्यापन के साथ साथ पीसीपी भी छात्रों की नहीं होंगी.
वहीं, क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला और सांध्यकालीन अध्ययन विभाग, मॉडल स्कूल और छात्रवासों को भी 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा. एचपीयू प्रशासन की ओर से छात्रों को भी यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कल 17 मार्च शाम 5 बजे तक छात्रावासों को खाली कर दें.
जारी किए गए आदेशों के तहत अधिष्ठाता अध्य्यन विदेशी छात्रों के आने-जाने की पूरी स्क्रीनिंग करेंगे और उनकी आवाजाही पर नजर रखेंगे. एचपीयू का स्वास्थ्य केंद्र कोरोना वायरस से संबंधित बचाव के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैनर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पूरे परिसर को सेनिटाइज करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
एचपीयू प्रशासन ने परिसर में धरना प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है. एचपीयू ने पूर्व में निर्धारित की गई सभी परीक्षाएं वैसे ही करवाई जाएंगी जैसे वह तय की गई है, लेकिन आगे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की नई तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी.
वहीं, एमफिल की निर्धारित की गई परीक्षाएं भी बाद में आयोजित की जाएंगी. आंतरिक परीक्षाएं जिनमें मिड सेमेस्टर टेस्ट और मूल्यांकन असेसमेंट से सम्बंधित परीक्षाएं भी बाद में आयोजित होंगी. निर्देश भी जारी किए गए हैं कि 15 अप्रैल तक परिसर में कोई भी सेमिनार, संगोष्ठी कार्यशाला आयोजित नहीं होंगी. एचपीयू ने 15 अप्रैल 2020 तक निर्धारित किए गए सभी आयोजन स्थगित कर दिए हैं.
पढ़ेंः सोमवार से लागू होने जा रहे हैं रिजर्व बैंक के नए नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड में होंगे बड़े बदलाव