ETV Bharat / state

नए साल और क्रिसमस पर पर्यटकों को लुभाने की तैयारी, जारी होंगे विशेष पैकज - new year celebration in himachal

नए साल और क्रिसमस को लेकर पर्यटन विभाग को पूरी तरह से तैयार है. पर्यटकों को लुभाने के लिए पैकेज बनाए जा रहे हैं. साथ ही होटलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हिमाचल में नवंबर तक 1 करोड़ 40 लाख पर्यटन पहुंच चुके हैं. दिसंबर में 30 लाख से ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

new year celebration in himachal
शिमला पर्यटन
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:41 PM IST

शिमला: हर साल नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पर्यटक काफी तादात में हिमाचल पहुंचते हैं. इस बार पर्यटकों को लुभाने के लिए निजी होटल संचालक और पर्यटन विभाग खास तैयारी कर रहा है. पर्यटन विभाग अपने होटलों में आकर्षित करने के लिए पैकेज बनाने में जुट गया है. होटलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फूड फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी है. (himachal tourism news)

बीते दो साल कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार बुरी तरह के चौपट हो गया था लेकिन इस बार पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया है. इस बार पर्यटकों का आंकड़ा 1 करोड़ 70 लाख छूने जा रहे है. प्रदेश में नवंबर माह में अब तक 1 करोड़ 40 लाख पर्यटन हिमाचल पहुंच चुके हैं. दिसंबर माह में बर्फबारी की आस लेकर क्रिसमस ओर नए साल पर पर्यटक सबसे ज्यादा प्रदेश में आते है. (new year celebration in himachal)

वीडियो.

पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के चलते दो साल पर्यटन कारोबार पर काफी असर पड़ा है. लेकिन इस साल पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटा है. नए साल और क्रिसमस को लेकर पर्यटन विभाग को पूरी तरह से तैयार है. पर्यटकों को लुभाने के लिए पैकेज बनाए जा रहे हैं. साथ ही होटलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- भरमौर: 135 दिन के लिए कल बंद हो जाएगा कुगती स्थित कार्तिक स्वामी का मंदिर

साल 2019 के आंकड़ों को देखा जाए तो जहां 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. वहीं, लॉकडाउन की वजह से साल 2020 में केवल 32 लाख पर्यटक ही हिमाचल घूमने के लिए आए. वहीं वर्ष 2021 में भी हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या केवल 57 लाख पर ही सिमट गई थी.

शिमला: हर साल नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पर्यटक काफी तादात में हिमाचल पहुंचते हैं. इस बार पर्यटकों को लुभाने के लिए निजी होटल संचालक और पर्यटन विभाग खास तैयारी कर रहा है. पर्यटन विभाग अपने होटलों में आकर्षित करने के लिए पैकेज बनाने में जुट गया है. होटलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फूड फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी है. (himachal tourism news)

बीते दो साल कोरोना के चलते पर्यटन कारोबार बुरी तरह के चौपट हो गया था लेकिन इस बार पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया है. इस बार पर्यटकों का आंकड़ा 1 करोड़ 70 लाख छूने जा रहे है. प्रदेश में नवंबर माह में अब तक 1 करोड़ 40 लाख पर्यटन हिमाचल पहुंच चुके हैं. दिसंबर माह में बर्फबारी की आस लेकर क्रिसमस ओर नए साल पर पर्यटक सबसे ज्यादा प्रदेश में आते है. (new year celebration in himachal)

वीडियो.

पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के चलते दो साल पर्यटन कारोबार पर काफी असर पड़ा है. लेकिन इस साल पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटा है. नए साल और क्रिसमस को लेकर पर्यटन विभाग को पूरी तरह से तैयार है. पर्यटकों को लुभाने के लिए पैकेज बनाए जा रहे हैं. साथ ही होटलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- भरमौर: 135 दिन के लिए कल बंद हो जाएगा कुगती स्थित कार्तिक स्वामी का मंदिर

साल 2019 के आंकड़ों को देखा जाए तो जहां 1 करोड़ 70 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. वहीं, लॉकडाउन की वजह से साल 2020 में केवल 32 लाख पर्यटक ही हिमाचल घूमने के लिए आए. वहीं वर्ष 2021 में भी हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या केवल 57 लाख पर ही सिमट गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.