ETV Bharat / state

एप्पल स्टेट के आइकॉन बागवान संजीव ने नाबार्ड सेमिनार में साझा किये सफलता के सूत्र - NABARD Credit Seminar at shimla

सेब उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड होल्डर बागवान संजीव चौहान ने मंगलवार को नाबार्ड के सेमीनार में अपनी सफलता और सेब बागवानी में हिमाचल को लेकर कई अहम बातें साझा की.

horticulturist Sanjeev chauhan at NABARD Credit Seminar
horticulturist Sanjeev chauhan at NABARD Credit Seminar
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 7:37 AM IST

शिमला: प्रति हेक्टेयर सेब उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड होल्डर बागवान संजीव चौहान ने मंगलवार को नाबार्ड के सेमीनार में अपनी सफलता और सेब बागवानी में हिमाचल को लेकर कई अहम बातें साझा की.

उनको राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. उनके बागीचे में 50 से अधिक विदेशी किस्म के सेब के पौधे हैं. संजीव चौहान बागवानों के लिए वेबसाइट भी चलाते हैं और उन्होंने सेब उत्पादन पर दो किताबें भी लिखी हैं.

वीडियो.

हाल ही में उन्होंने शिमला के दूरदराज इलाके डोडरा-क्वार के कुछ गांवों को तीन साल तक सेब की पौध और अन्य सहयोग निशुल्क देने का एलान भी किया है. उनकी टीम प्रदेश भर में जाकर बागवानों के लिए निशुल्क कैंप भी लगाती है. संजीव चौहान सेब के अलावा नाशपाती, प्लम और चैरी का उत्पादन भी करते हैं.

शिमला: प्रति हेक्टेयर सेब उत्पादन में विश्व रिकॉर्ड होल्डर बागवान संजीव चौहान ने मंगलवार को नाबार्ड के सेमीनार में अपनी सफलता और सेब बागवानी में हिमाचल को लेकर कई अहम बातें साझा की.

उनको राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. उनके बागीचे में 50 से अधिक विदेशी किस्म के सेब के पौधे हैं. संजीव चौहान बागवानों के लिए वेबसाइट भी चलाते हैं और उन्होंने सेब उत्पादन पर दो किताबें भी लिखी हैं.

वीडियो.

हाल ही में उन्होंने शिमला के दूरदराज इलाके डोडरा-क्वार के कुछ गांवों को तीन साल तक सेब की पौध और अन्य सहयोग निशुल्क देने का एलान भी किया है. उनकी टीम प्रदेश भर में जाकर बागवानों के लिए निशुल्क कैंप भी लगाती है. संजीव चौहान सेब के अलावा नाशपाती, प्लम और चैरी का उत्पादन भी करते हैं.

Intro:Body:

horticulturist Sanjeev chauhan at NABARD Credit Seminar


Conclusion:
Last Updated : Dec 25, 2019, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.