रामपुरः प्रदेश सरकार की ओर से उद्यान विभाग ने बागवानी विकास योजना व खूब विकास योजना के अंतर्गत बगवानों और किसानों को सरकार ने अनुदान दिया, जिससे रामपुर में इन योजनाओं का लाभ कई बागवान व किसान उठा रहे हैं.
पिछले वित्त वर्ष में बागवानों को दी गई 1 करोड़ 14 लाख रुपये का अनुदान राशि
यह बात कहते हुए उद्यान विभाग रामपुर के विषयवाद विशेषज्ञ जेके वर्मा ने बताया की पिछले वित्त वर्ष में एंटी हेलनेट लगाने के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपये का अनुदान राशि बागवानों को दी गई है. बागवानी विकास योजना के अंतर्गत रामपुर उपमंडल में बागवानों को पावर स्प्रे व टीलर के लिए 22 लाख रुपये और खुम्ब योजना के अंतर्गत किसानों को 5 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. उन्होंने कहा कि बागवानों को एंटी हेलनेट में लघु व सीमांत बागवानों को 80 प्रतिशत और बड़े बागवानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है.
स्मॉल स्केल मशरूम यूनिट के लिए 50% अनुदान
इसके अतिरिक्त खुम्ब विकास योजना के अंतर्गत किसानों को प्रशिक्षण देने के अलावा स्मॉल स्केल मशरूम यूनिट के लिए 50 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है. जेके वर्मा ने बागवानों और किसानों से अनुरोध किया कि नए वित्तीय वर्ष में एंटी हेलनेट इत्यादि विभाग की ओर से स्वीकृत दुकानों से यह सामान खरीदे. खरीदारी करते समय दुकानदार से विभाग द्वारा पैनल की कॉपी के साथ बिल की कॉपी और कैश मेमो आवश्यक ले ताकि अनुदान लेने के लिए उन्हें परेशानी न हो.
ये भी पढ़ेंः मंडी के कुरूक्षेत्र में 'अर्जुन' साबित हुए सीएम जयराम, अब अनिल शर्मा के सियासी भविष्य पर संकट