ETV Bharat / state

पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह: 25 को शिमला आएंगे अमित शाह और जेपी नड्डा - Himachal Pradesh news

25 जनवरी 2021 को रिज मैदान पर आयोजित होने वाले पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर के लिए तैयार की जा रही कॉफी टेबल बुक और वृतचित्र में 50 वर्षों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मौके को चिरस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है.

Amit Shah and JP nadda
Amit Shah and JP nadda
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 7:17 PM IST

शिमला: पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती 25 जनवरी 2021 को रिज मैदान पर आयोजित होने वाले समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम शानदार तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर के लिए तैयार की जा रही कॉफी टेबल बुक और वृतचित्र में 50 वर्षों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मौके को चिरस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

'प्रभावी मीडिया प्लान तैयार किया गया है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए प्रभावी मीडिया प्लान तैयार किया गया है. पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह के शानदार आयोजन हेतु तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए आज रिज मैदान का दौरा भी किया.

इस दिन पांच रुपये का एक स्मारकीय डाक टिकट जारी किया जाएगा. इसके अलावा, प्रदेश के राष्ट्रस्तरीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी आग्रह किया है कि वह वर्चुअल तरीके से शामिल होकर राज्य की जनता को सम्बोधित करें.

'कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाए'

इस समारोह के इंडोर अथवा वर्चुअल आयोजन के लिए गेयटी थियेटर अथवा टाउन हॉल में वैकल्पिक प्रबन्ध किए जाएंगे, ताकि उस दिन हिमपात होने की स्थिति में किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े. जयराम ठाकुर ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर अंग्रेजी व हिन्दी भाषाओं में एक कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाए, जिसके माध्यम से लोगों को हिमाचल प्रदेश में पिछले 50 वर्षों में हुए विकास एवं उन्नति के बारे में जानकारी दी जा सके.

'विकास की झलक देती प्रदर्शनियां भी लगाई जाएं'

उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को हिमाचल तब और अब वृत्तचित्र तैयार करने के निर्देश दिए जिसे इस समारोह में दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश में हुए विकास की झलक देती प्रदर्शनियां भी लगाई जाएं.

प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर वर्ष भर आयोजित की जाने वाली 51 विभिन्न गतिविधियों की सूची तैयार करें. उन्होंने विभागों को अपनी प्रमुख उपलब्धियों की सूची तैयार करने के लिए कहा. उन्होंने विभागों को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए, ताकि एक विशेष कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से इन्हें प्रदेश की जनता को समर्पित किया जा सके.

शिमला: पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती 25 जनवरी 2021 को रिज मैदान पर आयोजित होने वाले समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम शानदार तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर के लिए तैयार की जा रही कॉफी टेबल बुक और वृतचित्र में 50 वर्षों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मौके को चिरस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

'प्रभावी मीडिया प्लान तैयार किया गया है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए प्रभावी मीडिया प्लान तैयार किया गया है. पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह के शानदार आयोजन हेतु तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए आज रिज मैदान का दौरा भी किया.

इस दिन पांच रुपये का एक स्मारकीय डाक टिकट जारी किया जाएगा. इसके अलावा, प्रदेश के राष्ट्रस्तरीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी आग्रह किया है कि वह वर्चुअल तरीके से शामिल होकर राज्य की जनता को सम्बोधित करें.

'कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाए'

इस समारोह के इंडोर अथवा वर्चुअल आयोजन के लिए गेयटी थियेटर अथवा टाउन हॉल में वैकल्पिक प्रबन्ध किए जाएंगे, ताकि उस दिन हिमपात होने की स्थिति में किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े. जयराम ठाकुर ने निर्देश दिए कि इस अवसर पर अंग्रेजी व हिन्दी भाषाओं में एक कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की जाए, जिसके माध्यम से लोगों को हिमाचल प्रदेश में पिछले 50 वर्षों में हुए विकास एवं उन्नति के बारे में जानकारी दी जा सके.

'विकास की झलक देती प्रदर्शनियां भी लगाई जाएं'

उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को हिमाचल तब और अब वृत्तचित्र तैयार करने के निर्देश दिए जिसे इस समारोह में दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश में हुए विकास की झलक देती प्रदर्शनियां भी लगाई जाएं.

प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर वर्ष भर आयोजित की जाने वाली 51 विभिन्न गतिविधियों की सूची तैयार करें. उन्होंने विभागों को अपनी प्रमुख उपलब्धियों की सूची तैयार करने के लिए कहा. उन्होंने विभागों को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए, ताकि एक विशेष कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से इन्हें प्रदेश की जनता को समर्पित किया जा सके.

Last Updated : Jan 20, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.