शिमला : होली का जश्न बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय युवाओं के साथ ही पर्यटकों ने भी रिज मैदान पर होली खेली. दोपहर 12 बजे के बाद युवा रिज मैदान पर होली का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए . जिसके बाद पहाड़ों की रानी शिमला अलग-अलग रंग में रंगी हुई नजर आई. युवाओं ने यहां एक दूसरे को रंग लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी. युवक युवतियां अपनी-अपनी टोलियों में पहुंचे.
रिज मैदान पर नाटी की धुनों के साथ ही अलग-अलग गानों पर युवा थिरकते रहे .जहां चेन बना कर युवाओं ने नाटी डाली तो वही पंजाबी और पहाड़ी फिल्मी गाने रिज मैदान पर बजते रहे. गली मोहल्लों में इस बार होली का जश्न फीका ही रहा. लोग होली मनाने के लिए अपने घरों से कम ही बाहर निकले . वहीं ,इस दौरान पुलिस जवान भी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर आए. रिज मैदान पर होली के लिए भीड़ उमड़ी पर वहां पुलिस बल भी पूरी तरह मुस्तैद रहा.