शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबी छुट्टियों के बाद अब शीतकालीन स्कूल सोमवार यानी 13 फरवरी से खुल जाएंगे. अब फिर से स्कूल परिसर बच्चों से गुलजार हो जाएंगे. बता दें कि छात्रों में पहले यह कन्फ्यूजन थी कि स्कूल 13 फरवरी या 15 फरवरी की तारीख को खोले जाएंगे. लेकिन उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने बच्चों की यह कन्फ्यूजन दूर कर दी है. उन्होंने बताया कि इस साल शीतकालीन स्कूल 13 फरवरी से ही खुलेंगे.
15 फरवरी से खुलेंगे ट्राइबल एरिया के स्कूल- उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने यह भी बताया कि ट्राइबल एरिया के विंटर क्लोजिंग स्कूलों को 15 फरवरी से खोला जाएगा, जबकि नॉन ट्राइबल एरिया के विंटर क्लोजिंग स्कूल 13 फरवरी से खुलेंगे. इस बारे में कुछ जिलों के उप निदेशकों ने शिक्षा निदेशालय से जानकारी मांगी थी. हालांकि इस शेड्यूल पर भी अलग से कोई आदेश नहीं किए जा रहे हैं.
1 हफ्ते से चल रही थी कन्फ्यूजन- उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि 2019 के आदेशों के अनुसार यह व्यवस्था चल रही है. पिछले करीब 1 हफ्ते से शीतकालीन स्कूलों के खुलने को लेकर असमंजस चल रहा था. कुछ जिलों के उपनिदेशक कह रहे थे कि 13 फरवरी से स्कूल खुलेंगे, लेकिन निदेशालय के स्तर पर स्थिति साफ नहीं थी. शिमला में भी शिक्षा निदेशालय कुछ और कह रहे थे, जबकि उपनिदेशक शिमला कुछ और कह रहे थे.
कोविड-19 के समय किया था बदलाव- उप निदेशक शिमला अशोक शर्मा ने बताया कि 2019 से हर साल 13 फरवरी को ही स्कूल खोले जाते रहे हैं और इसमें केवल कोविड-19 के समय बदलाव किया गया था, लेकिन अब पुरानी ही नोटिफिकेशन को जारी रखते हुए शेड्यूल को जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नॉन ट्राइबल एरिया के विंटर क्लोजिंग स्कूल 13 फरवरी से खुलेंगे, जबकि ट्राइबल एरिया के विंटर क्लोजिंग स्कूलों को 15 फरवरी से खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें: चरणबद्ध तरीके से भरे जाएंगे प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार पद- आशीष बुटेल