शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट लेने वाला है. प्रदेश में 12 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते जिला चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली हुई है, लेकिन ठंडी हवाओं से मौसम काफी सर्द हो गया है और तापमान में भी काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि 12 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हो रहा है. जिसका असर जिला चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ भागों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक मौसम पूरी तरह से साफ बना रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ बना रहा है. प्रदेश में अभी न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य चले हुए हैं. न्यूनतम तापमान सुमदो में -5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, मनाली और कल्पा के तापमान भी माइनस में चले हुए हैं. शिमला का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. दिन के समय धूप खिली रहने से ठंड से भले ही लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन सुबह शाम की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खोला नौकरियों का पिटारा, 31 मार्च से पहले होंगी हजारों भर्तियां