शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्द मौसम में ही पहाड़ तपने लगे हैं. फरवरी माह में ही शिमला की जनता को गर्मी का एहसास हो रहा है. अमूमन फरवरी माह में पर्यटक बर्फ देखने के लिए पहाड़ो की रानी शिमला का रुख करते थे, लेकिन इस वर्ष हिल्स क्वीन शिमला में बर्फबारी के माह फरवरी में ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई है. शिमला में शनिवार को 17 वर्षों बाद सबसे गर्म दिन रहा है.
शिमला में फरवरी माह में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी- राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इससे पहले वर्ष 2006 में 19 फरवरी को 22.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. जहां राजधानी शिमला में दिन गर्म हो रहे हैं वहीं, फरवरी माह की रातें भी तपने लगी हैं. 18 फरवरी को शिमला के न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है.
16 फरवरी को सोलन में अधिकतम तापमान दर्ज- शिमला में 18 फरवरी को 14.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इससे पहले वर्ष 2015 में शिमला का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री था. जिला सोलन में 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया था. इससे पहले वर्ष 2021 में 28.5 डिग्री दर्ज किया गया था.
शिमला शहर में इस साल हुई कम बर्फबारी- शिमला शहर में इस सीजन के दौरान एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई है. कम बर्फबारी होने से प्रदेश में इस बार गर्मी ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है. इससे आने वाले दिनों में पानी का संकट भी गहरा सकता है. शिमला में ठंडक लेने पहुंच रहे पर्यटक भी गर्मी से परेशान हैं. राजधानी शिमला में दिन के समय लोग टी शर्ट में घूमते नजर आ रहे हैं. फरवरी माह में गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक व स्थानीय आइसक्रीम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. गत वर्षों की बात की जाए तो इस माह में लोग गर्म वस्त्रों में नजर आते थे.
फरवरी माह में ही अप्रैल की गर्मी का एहसास-वहीं, 30 वर्षों से शिमला घूमने आ रहे हैं चंडीगढ़ के अनिल शाही ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष शिमला घूमने आते हैं. लेकिन पहली मर्तबा उन्हें ऐसा लग रहा है की फरवरी माह में ही अप्रैल की गर्मी का एहसास हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे अप्रैल माह चला है. आज से पहले उन्होंने कभी भी फरवरी माह में इस तरह का मौसम नहीं देखा. उन्होंने कहा कि यह ग्लोबल वार्मिंग का असर लग रहा है.
दिल्ली में शिमला की अपेक्षा अधिक ठंड- दिल्ली से आई पर्यटक बबली ने कहा कि उन्होंने ठंडक के एहसास के लिए पहाड़ों का रुख किया था, लेकिन शिमला पहुंचकर उन्हें यहां पर दिल्ली से ज्यादा गर्मी का एहसास हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह पहले शिमला आती थी उस समय फरवरी माह में काफी ठंड रहती थी, लेकिन इस वर्ष यहां आकर उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सुबह व शाम शिमला की अपेक्षा अधिक ठंडी है. जबकि शिमला में ठंड का एहसास नहीं हो रहा है.
प्रकृति के दोहन के कारण पहाड़ों पर बढ़ी गर्मी- पंजाब के भटिंडा से आए रोहित ने कहा कि वह गर्मी से निजात पाने के लिए शिमला आए, लेकिन शिमला पहुंचकर उन्हें फरवरी माह में ही गर्मी का एहसास हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह यहां गर्म मौसम होने के कारण टी-शर्ट में घूमने का आनंद ले रहे हैं, जबकि इसके विपरीत सोचा था कि यहां ठंड का एहसास होगा. लेकिन शिमला आकर यह लग रहा है कि यहां पर तो पंजाब से भी ज्यादा गर्मी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रकृति के दोहन के कारण पहाड़ों पर गर्मी पड़ रही है.
शनिवार को प्रदेश में इतना रहा तापमान- वहीं शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.4, भुंतर में 29.7, मंडी में 29.2, बिलासपुर में 28.6, हमीरपुर-चंबा में 27.3, कांगड़ा में 27.0, धर्मशाला में 26.5, नाहन में 25.3, शिमला में 23.2, मनाली में 20.0, कल्पा में 17.6 और केलांग में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें: फरवरी माह में शिमला में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, कल से प्रदेश में मौसम खराब