ETV Bharat / state

हिमाचल में बदला मौसम, बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू, पारा गिरने से बढ़ी ठंड

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग शिमला ने आज से प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में तापमान में भी भारी कमी दर्ज की जाएगी.

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 2:24 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम खराब होने वाला है. मौसम विभाग शिमला ने आज और कल के लिए प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश, जबकि ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की आशंका जताई है. राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही आसमान में बादल उमड़ रहे हैं. मौसम विभाग शिमला की ओर से आज प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है.

इस दिन साफ होगा मौसम: वहीं, शनिवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब रहेगा. जिसे प्रदेश में कड़कती ठंड के बीच तापमान में काफी कमी आएगी. हालांकि 24 दिसंबर के बाद फिर से मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विभाग शिमला के अनुसार इस बार शिमला में वाइट क्रिसमस की संभावना नजर नहीं आ रही है. यानी क्रिसमस पर इस बार भी बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी. 25 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ बताया गया है.

Himachal Weather Update
राजधानी शिमला पर मंडराए बादल

प्रदेश में शुरू होगी शीतलहर: मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसका असर आज और कल पूरे प्रदेश में रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी कमी आएगी. जिससे प्रदेश में शीतलहर शुरू हो जाएगी.

बीना बर्फबारी के बीतेगा क्रिसमस! गौरतलब है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर बर्फबारी की आस लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला का रुख करते हैं. बीते कई सालों से क्रिसमस पर शिमला में बर्फबारी नहीं हुई है. वहीं, इस बार भी पर्यटकों को निराशा ही हाथ लगेगी. मौसम विभाग शिमला ने 24-25 दिसंबर को प्रदेश में बिल्कुल साफ मौसम रहने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: Christmas 2023: शिमला में इस बार White Christmas की संभावना नहीं, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम खराब होने वाला है. मौसम विभाग शिमला ने आज और कल के लिए प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश, जबकि ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की आशंका जताई है. राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही आसमान में बादल उमड़ रहे हैं. मौसम विभाग शिमला की ओर से आज प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है.

इस दिन साफ होगा मौसम: वहीं, शनिवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब रहेगा. जिसे प्रदेश में कड़कती ठंड के बीच तापमान में काफी कमी आएगी. हालांकि 24 दिसंबर के बाद फिर से मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विभाग शिमला के अनुसार इस बार शिमला में वाइट क्रिसमस की संभावना नजर नहीं आ रही है. यानी क्रिसमस पर इस बार भी बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी. 25 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ बताया गया है.

Himachal Weather Update
राजधानी शिमला पर मंडराए बादल

प्रदेश में शुरू होगी शीतलहर: मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसका असर आज और कल पूरे प्रदेश में रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में बारिश, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी कमी आएगी. जिससे प्रदेश में शीतलहर शुरू हो जाएगी.

बीना बर्फबारी के बीतेगा क्रिसमस! गौरतलब है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर बर्फबारी की आस लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला का रुख करते हैं. बीते कई सालों से क्रिसमस पर शिमला में बर्फबारी नहीं हुई है. वहीं, इस बार भी पर्यटकों को निराशा ही हाथ लगेगी. मौसम विभाग शिमला ने 24-25 दिसंबर को प्रदेश में बिल्कुल साफ मौसम रहने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: Christmas 2023: शिमला में इस बार White Christmas की संभावना नहीं, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का

Last Updated : Dec 22, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.