ETV Bharat / state

हिमाचल में आज भी खराब रहेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना - हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच सोमवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है. कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है. तापमान में काफी गिरावट आने से पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. (Himachal Weather Update)

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:52 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम खराब चल रहा है. मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात भी हुआ है. बीते कल की बात करें तो राजधानी शिमला और सोलन समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसे. वहीं, कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है. बारिश और बर्फबारी होने से प्रदेश में ठंड भी काफी बढ़ गई है.

24 मार्च तक सताएगा मौसम: मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश और अंधड़ चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीते 2 दिन से बारिश हो रही है जबकि ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी: सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है. शिमला के कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हुई है. इसके अलावा किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात हुआ है. इसके अलावा शिकारी देवी मंदिर में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने से समूचा प्रदेश ठंड के आगोश में समा गया है.

काफी मात्रा में पहुंच रहे सैलानी: प्रदेश में मौसम का मजा लेने पर्यटक काफी मात्रा में पहुंच रहे हैं. पर्यटन स्थल सैलानियों की भीड़ से गुलजार हैं. बर्फबारी देखने की चाहत और हिमाचल की सुंदरता निहारने के लिए टूरिस्ट लगातार यहां आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा पर्यटकों से अपील की गई है कि बर्फबारी और बारिश के बीच वाहन सावधानी से चलाएं ताकि कोई हादसा न हो.

ये भी पढ़ें: Mandi: आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम खराब चल रहा है. मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात भी हुआ है. बीते कल की बात करें तो राजधानी शिमला और सोलन समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसे. वहीं, कई जगह ओलावृष्टि भी हुई है. बारिश और बर्फबारी होने से प्रदेश में ठंड भी काफी बढ़ गई है.

24 मार्च तक सताएगा मौसम: मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश और अंधड़ चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीते 2 दिन से बारिश हो रही है जबकि ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी: सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है. शिमला के कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हुई है. इसके अलावा किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात हुआ है. इसके अलावा शिकारी देवी मंदिर में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने से समूचा प्रदेश ठंड के आगोश में समा गया है.

काफी मात्रा में पहुंच रहे सैलानी: प्रदेश में मौसम का मजा लेने पर्यटक काफी मात्रा में पहुंच रहे हैं. पर्यटन स्थल सैलानियों की भीड़ से गुलजार हैं. बर्फबारी देखने की चाहत और हिमाचल की सुंदरता निहारने के लिए टूरिस्ट लगातार यहां आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा पर्यटकों से अपील की गई है कि बर्फबारी और बारिश के बीच वाहन सावधानी से चलाएं ताकि कोई हादसा न हो.

ये भी पढ़ें: Mandi: आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.