ETV Bharat / state

Himachal Weather: कुछ दिन की राहत के बाद फिर बरसेंगे बदरा, इस दिन से फिर एक्टिव होगा मॉनसून, लैंडस्लाइड का भी अलर्ट - himachal landslide

हिमाचल में मानसून का सीजन आफत लेकर आया है. आसमान में बादलों के छाने से ही डर लग रहा है. बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आते हैं और बारिश रुकने के बाद लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है. आने वाले दिनों मे कैसा रहेगा हिमाचल में मौसम और किस दिन से फिर जारी किया गया है बारिश का अलर्ट ? जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर (Himachal Weather)

Himachal Weather
Himachal Weather
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 12:06 PM IST

हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तक बारिश से राहत मिलने के आसार हैं. अगले कुछ दिन हल्की बारिश होगी लेकिन अगस्त में मॉनसून फिर से सक्रिय होगा. हिमाचल का मौसम अब लोगों को डराने लगा है, इस साल मानसून की बारिश ने कहर बरपाया है. बीते कुछ दिनों से मौसम साफ है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बहुत जल्द मौसम फिर से करवट लेने वाला है.

21 अगस्त से फिर एक्टिव होगा मॉ़नसून- मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मानसून के कमजोर पढ़ने की संभावना है. 3 दिन तक लगातार बारिश के बाद मौसम कुछ साफ हुआ है लेकिन अब लैंडस्लाइड की आशंका बढ़ गई है. मौसम साफ रहने से प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक अब मानसून की बारिश में गिरावट देखने को मिली है और अगले कुछ दिन बारिश में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. लेकिन बीते दिनों जैसी बारिश हुई थी वैसी बारिश होने की संभावना कम है.

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में फिर एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में फिर एक्टिव होगा मानसून

फिलहाल मौसम साफ- प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से मौसम साफ बना हुआ है ऐसे में प्रदेश के कांगड़ा और शिमला में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी तेजी आई है. शिमला के समरहिल में शिव मंदिर पर भारी लैंडस्लाइड हुआ था जिसके बाद कई लोगों के इसमें शव दबे होने की आशंका है और इसको लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी किया गया था लेकिन बारिश होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही थी. वहीं 2 दिनों से लगातार मौसम साफ बना हुआ है ऐसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है. यही नहीं आगामी दिनों में भी मौसम साफ बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

अगस्त के आखिरी हफ्ते में तेज बारिश- सुरेंद्र पॉल के मुताबिक अगस्त के आखिर हफ्ते में तेज बारिश के आसार है और मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो सकता है. उन्होंने बताया कि 21 तारीख से मौसम करवट लेगा और कुछ इलाकों में अच्छी बारिश का अनुमान है जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है लेकिन इससे बढ़कर ऑरेंज या रेड अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

21 अगस्त से फिर से बारिश के आसार
21 अगस्त से फिर से बारिश के आसार

ठीक रहे मौसम विभाग के पूर्वानुमान- सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जो भी पूर्वानुमान जारी किए गए वो ठीक रहे हैं. 11 से 14 तक अलर्ट जारी किया गया था और इस दौरान प्रदेशभर में भारी बारिश हुई है. खासकर शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिलों में काफी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने इस दौरान लगातार ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और प्रशासन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट भेजे गए थे.

ये भी पढ़ें: Shimla: 5 दशक में बढ़ती आबादी और अवैध निर्माण कर रहा पहाड़ों की रानी को तबाह, शहर में 65% इमारतें असुरक्षित

ये भी पढ़ें: तीन दिन में 20 से अधिक मौत, 9 लापता, जो देवदार थे शिमला की पहचान, वही बेरहम बनकर ले रहे लोगों की जान

हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तक बारिश से राहत मिलने के आसार हैं. अगले कुछ दिन हल्की बारिश होगी लेकिन अगस्त में मॉनसून फिर से सक्रिय होगा. हिमाचल का मौसम अब लोगों को डराने लगा है, इस साल मानसून की बारिश ने कहर बरपाया है. बीते कुछ दिनों से मौसम साफ है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बहुत जल्द मौसम फिर से करवट लेने वाला है.

21 अगस्त से फिर एक्टिव होगा मॉ़नसून- मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मानसून के कमजोर पढ़ने की संभावना है. 3 दिन तक लगातार बारिश के बाद मौसम कुछ साफ हुआ है लेकिन अब लैंडस्लाइड की आशंका बढ़ गई है. मौसम साफ रहने से प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक अब मानसून की बारिश में गिरावट देखने को मिली है और अगले कुछ दिन बारिश में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा और कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. लेकिन बीते दिनों जैसी बारिश हुई थी वैसी बारिश होने की संभावना कम है.

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में फिर एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में फिर एक्टिव होगा मानसून

फिलहाल मौसम साफ- प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से मौसम साफ बना हुआ है ऐसे में प्रदेश के कांगड़ा और शिमला में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी तेजी आई है. शिमला के समरहिल में शिव मंदिर पर भारी लैंडस्लाइड हुआ था जिसके बाद कई लोगों के इसमें शव दबे होने की आशंका है और इसको लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी किया गया था लेकिन बारिश होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही थी. वहीं 2 दिनों से लगातार मौसम साफ बना हुआ है ऐसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है. यही नहीं आगामी दिनों में भी मौसम साफ बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

अगस्त के आखिरी हफ्ते में तेज बारिश- सुरेंद्र पॉल के मुताबिक अगस्त के आखिर हफ्ते में तेज बारिश के आसार है और मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो सकता है. उन्होंने बताया कि 21 तारीख से मौसम करवट लेगा और कुछ इलाकों में अच्छी बारिश का अनुमान है जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है लेकिन इससे बढ़कर ऑरेंज या रेड अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

21 अगस्त से फिर से बारिश के आसार
21 अगस्त से फिर से बारिश के आसार

ठीक रहे मौसम विभाग के पूर्वानुमान- सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जो भी पूर्वानुमान जारी किए गए वो ठीक रहे हैं. 11 से 14 तक अलर्ट जारी किया गया था और इस दौरान प्रदेशभर में भारी बारिश हुई है. खासकर शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिलों में काफी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने इस दौरान लगातार ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और प्रशासन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट भेजे गए थे.

ये भी पढ़ें: Shimla: 5 दशक में बढ़ती आबादी और अवैध निर्माण कर रहा पहाड़ों की रानी को तबाह, शहर में 65% इमारतें असुरक्षित

ये भी पढ़ें: तीन दिन में 20 से अधिक मौत, 9 लापता, जो देवदार थे शिमला की पहचान, वही बेरहम बनकर ले रहे लोगों की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.