शिमला : हिमाचल प्रदेश में पिछले करीब 24 घंटे से बारिश हो रही है. जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन पटरी से उतर गया है. राजधानी शिमला में भी बीती रात से भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. शहर में कई जगह इमारतों को भी खतरा पैदा हो गया है. शहर में भारी बारिश के बाद पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी जारी है. भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई मकानों को खतरा बना हुआ है और इसकी वजह से लोगों में दहशत बनी हुई है. खतरे को देखते हुए शिमला में विभिन्न जगहों पर करीब डेढ दर्जन से ज्यादा घरों को खाली करवाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिलासपुर के बाद सबसे ज्यादा बारिश शिमला में दर्ज की गई है. शिमला में 132 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि बुधवार सुबह सिर्फ एक घंटे के दौरान ही शिमाल में 62 मिमी. बारिश दर्ज की गई.
खलीणी में कैंटीन पर गिरा मलबा, चार लोग सुरक्षित निकाले- शिमला के खलीणी में वन विभाग की एक कैंटीन भूस्खलन की चपेट में आ गई. हादसे के वक्त कैंटीन में चार लोग फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. शिमला में भूस्खलन से कई जगह मकानों को खतरा पैदा हो गया है.
-
Many parts of Himachal Pradesh are facing heavy rainfall and are on high alert.
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I urge the people to avoid areas prone to flooding and landslides.
I kindly request everyone to refrain from any non-essential travel on the roads. The Government is closely monitoring the… pic.twitter.com/lSuDqHpdtz
">Many parts of Himachal Pradesh are facing heavy rainfall and are on high alert.
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 23, 2023
I urge the people to avoid areas prone to flooding and landslides.
I kindly request everyone to refrain from any non-essential travel on the roads. The Government is closely monitoring the… pic.twitter.com/lSuDqHpdtzMany parts of Himachal Pradesh are facing heavy rainfall and are on high alert.
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 23, 2023
I urge the people to avoid areas prone to flooding and landslides.
I kindly request everyone to refrain from any non-essential travel on the roads. The Government is closely monitoring the… pic.twitter.com/lSuDqHpdtz
कई घर करवाए गए खाली- शिमला के कृष्णागनर इलाके में फिर से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है. इसके चलते यहां 5 घरों को खाली कराया गया है. शिमला के भट्टाकुफर के गाहन इलाके में भी भूस्खलन होने से दो से तीन मकानों को खतरा बना हुआ है. यहां से भट्टाकुफर की ओर जाने वाली सड़क भी पूरी तरह से बंद हो गई है. यह दूसरी बार है जब यहां भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से यहां से पैदल जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है. इसके अलावा फागली के रामनगर में नाले के ओवरफ्लो होने से पानी कई घरों में घुस गया. विजय नगर में दो मकान खाली करवाए गए हैं. ढली के इंद्रनगर में भी खतरे को देखते हुए तीन घरों को खाली कराया गया है. संजौली के इंजनगर घर क्षेत्र में भूखलन के खतरे देखत हुए चार घरों को एहतियात पर खाली किया गया है.
शिमला के शनान में भी भूस्खलन से कई घरों को खतरा पैदा हो गया है. इससे यहां भी कुछ घरों को खाली करवाया गया है. समरहिल के साथ लगते नेरी में भी लैंडस्लाइड हुआ है. बताया जा रहा है, जिसके कारण यहां एक मकान के आगे का हिस्सा धंस गया है, जिससे आस-पास के घरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. इस इलाके के लोग भी डरे हुए हैं.
मलबे में दबी प्राइवेट बस- बुधवार को शिमला ISBT के पास एक प्राइवेट बस मलबे में दब गई. बताया जा रहा कि यह बस आईएसबीटी के पास सड़क पर पार्क की गई थी. रात को भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ, जिसके बाद ये बस मलबे की चपेट में आ गई.
नाभा में सरकारी बिल्डिंग पर गिरे पेड़- शिमला में सरकारी कर्मचारियों की सबसे बड़ी कॉलोनी नाभा में भी एक सरकारी आवास पर पेड़ गिर गए. इससे इस भवन की छत क्षतिग्रस्त हुई है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ और पेड़ भी गिरने की कगार पर हैं. लोग यहां दहशत के साये में जी रहे हैं. शिमला में लिफ्ट के समीप माल रोड के पास भी एक पेड़ धाराशायी हो गया है. यह पेड़ बिजली की लाइन पर गिरा जिससे इस इलाके में बिजली की सप्लाई भी बाधित हो गई.
शिमला की कई सड़कें क्षतिग्रस्त- लगातार बारिश और लैंडस्लाइड के कारण शिमला और इसके साथ लगते इलाकों में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. कनलोग के पास भूस्खलन आने से बेम्लोई से बाइपास जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. संजौली के पास नवबहार में भी जमीन धंसने से सड़क गिरने का खतरा बना हुआ है. यहां गाड़ियां पार्क की गई थीं. न्यू शिमला में भी हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है.
कनलोग में शोरूम से जान बचाकर भागे लोग- शिमला के ही कनलोग में भारी भूस्खलन हुआ. जहां बारिश के बाद हर ओर पानी भर गया. यहां कई पेड़ भी गिर गए जिसकी चपेट में एक कार शोरूम आ गया. इसमें शोरूम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है और आस-पास खड़ी कुछ गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई. इससे बचने के लिए शोरूम के कर्मचारी और अन्य लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. शोरूम में काम करने वाले गौरव का कहना है कि सुबह के समय यहां भारी बारिश के साथ नाला बन गया और बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. इसके साथ ही कई पेड़ भी उनके शोरूम की तरफ गिरे. जिससे कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. जब ये सब हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
मुख्यमंत्री ने की घर में रहने की अपील- गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर पर ही रहें और यात्रा करने से बचें. प्रशासन ने भी लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है, खासकर नदी नालों या लैंडस्लाइड वाले इलाकों में ना जाने की हिदायत दी गई है.