शिमला: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा में पहली बार चुनाव जीतकर आए 23 विधायकों के लिए आयोजित दो दिन का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ. इस कार्यशाला में पार्लियामेंट्री रिसर्च स्टडीज की टीम द्वारा विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया. समापन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान में विधायकों को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने अनुभव नए विधायकों के समक्ष सांझा किए साथ ही उन्होंने विधानसभा की कार्रवाई को लेकर नए विधायकों को अवगत करवाया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कि जो नए विधायक जीतकर विधानसभा में पहुंचे है वे प्रभावी ढंग से अपने क्षेत्र के मुद्दों और जनहित के मुद्दों को सदन के अंदर रख सके नियमों के तहत सदन के अंदर अपनी बात रख सके इसके लिए उनको जानकारी होना आवश्यक है. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस बार नया प्रयास किया गया है और नए विधायकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो नए विधायकों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा, ताकि विधायक अपनी बात सदन में नियमों के तहत रख सकें.
वहीं, विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि इस बार पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे नए विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया और और विधायकों को सदन की कार्रवाई नियमों से अवगत करवाया गया. उन्होंने कहा कि विधायक हालांकि अपने आप में ही पक्के होते हैं, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही नियमों के अनुसार होती है. कानून के मुताबिक होती और संविधान के अनुच्छेदों के मुताबिक होती है सदन के अंदर कम समय में कैसे अपनी बात रखनी है और और उसका समाधान करवाना है उसको देखते हुए उन्हें विधानसभा के नियमों की जानकारी होना जरूरी है. विधानसभा सदन के अंदर किस तरह की कामकाज करने की रूपरेखा होती है उसे अवगत करवाया गया है.
इसके अलावा विधायकों को अपने क्षेत्र के विषयों के अलावा प्रदेश के मामलों की जानकारी होना भी जरूरी है ताकि वह अपना दायित्व निभा सकें. इसी को देखते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें- जनहित में होगा केंद्र का बजट, सीमेंट विवाद का भी सरकार गंभीरता से निकाले हल: जयराम ठाकुर