ETV Bharat / state

दो दिन के अवकाश के बाद आज से विधानसभा सत्र की गहमागहमी, बजट पर शुरू होगी चर्चा - हिमाचल बजट पर चर्चा

दो दिन के अवकाश के बाद आज से विधानसभा सत्र की गहमागहमी एक बार फिर शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार 17 मार्च को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था. अब सोमवार से बजट पर सामान्य चर्चा शुरू होगी.

Himachal Budget session 2023
Himachal Budget session 2023
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 6:11 AM IST

शिमला: दो दिन के अवकाश के बाद हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को फिर से शुरू होगा. दोपहर बाद दो बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार 17 मार्च को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था. अब सोमवार से बजट पर सामान्य चर्चा शुरू होगी. इसके अलावा सोमवार को सदन के सभापटल पर कई प्रतिवेदन रखे जाएंगे. प्रश्नकाल में कुल 33 तारांकित व अतारांकित सवाल पूछे जाएंगे. विपक्ष व सत्ता पक्ष के सदस्यों की तरफ से पूछे जाने वाले अधिकांश सवाल अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित हैं.

प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सप्ताह भर की शासकीय कार्यसूची के बारे में वक्तव्य देंगे. उसके बाद सदन के पटल पर दिन की कार्यवाही से संबंधित कागजात रखे जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश आवास व शहरी विकास प्राधिकरण के सालाना लेखों के प्रतिवेदन के अलावा अन्य कागजात सभा पटल पर रखेंगे. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी कागजात सभा पटल पर रखेंगे. उसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा शुरू होगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को 53 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया है. सत्ता पक्ष ने इस बजट को श्रेष्ठ बताया है तो विपक्ष ने हमेशा की तरह इसे खोखला करार दिया है. अभी तक बजट सत्र में विपक्षी दल ने सत्ता पक्ष को संस्थानों के डी-नोटिफिकेशन व विधायक क्षेत्रीय विकास निधि की अंतिम किस्त जारी न करने पर जमकर घेरा है. विपक्ष के सदस्यों ने बजट सत्र में हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर वॉकआउट किया है. सोमवार को भी बजट सत्र में विपक्ष के सदस्य सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाकर आएंगे.

ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25 में 1 लाख करोड़ के कर्ज में डूब जाएगा हिमाचल, इस साल 11840 करोड़ का लोन लेगी सरकार

शिमला: दो दिन के अवकाश के बाद हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को फिर से शुरू होगा. दोपहर बाद दो बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार 17 मार्च को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था. अब सोमवार से बजट पर सामान्य चर्चा शुरू होगी. इसके अलावा सोमवार को सदन के सभापटल पर कई प्रतिवेदन रखे जाएंगे. प्रश्नकाल में कुल 33 तारांकित व अतारांकित सवाल पूछे जाएंगे. विपक्ष व सत्ता पक्ष के सदस्यों की तरफ से पूछे जाने वाले अधिकांश सवाल अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित हैं.

प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सप्ताह भर की शासकीय कार्यसूची के बारे में वक्तव्य देंगे. उसके बाद सदन के पटल पर दिन की कार्यवाही से संबंधित कागजात रखे जाएंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश आवास व शहरी विकास प्राधिकरण के सालाना लेखों के प्रतिवेदन के अलावा अन्य कागजात सभा पटल पर रखेंगे. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी कागजात सभा पटल पर रखेंगे. उसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा शुरू होगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को 53 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया है. सत्ता पक्ष ने इस बजट को श्रेष्ठ बताया है तो विपक्ष ने हमेशा की तरह इसे खोखला करार दिया है. अभी तक बजट सत्र में विपक्षी दल ने सत्ता पक्ष को संस्थानों के डी-नोटिफिकेशन व विधायक क्षेत्रीय विकास निधि की अंतिम किस्त जारी न करने पर जमकर घेरा है. विपक्ष के सदस्यों ने बजट सत्र में हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर वॉकआउट किया है. सोमवार को भी बजट सत्र में विपक्ष के सदस्य सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाकर आएंगे.

ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25 में 1 लाख करोड़ के कर्ज में डूब जाएगा हिमाचल, इस साल 11840 करोड़ का लोन लेगी सरकार

Last Updated : Mar 20, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.