शिमला: हिमाचल विधानसभा का बाल सत्र आज होने जा रहा है. हिमाचल में पहली बार और देश में दूसरी बार इस तरह का सत्र होगा, जिसमें बच्चे मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों की भूमिका निभाएंगे. ये बच्चे वर्तमान के राजनीतिक और सामाजिक विषयों के साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
40 लड़की और 28 लड़के बाल सत्र में होंगे शामिल: हिमाचल विधानसभा के बाल सत्र में बच्चे विधानसभा के 68 सदस्यों की भूमिका निभाएंगे और पूरी कार्यवाही का संचालन करेंगे. बाल सत्र में हिस्सा ले रहे 68 बाल विधायकों में से 40 लड़कियां, जबकि 28 लड़के हैं. बाल सत्र में हिस्सा लेने वाले 68 बच्चों में से 63 बच्चे हिमाचल के हैं, जो 43 विधानसभा क्षेत्रों से संबंध रखते हैं. इनके अलावा 5 राज्यों से पांच बच्चे भी इस सत्र का हिस्सा बनेंगे. यह सत्र सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा और इसका समापन 2.30 बजे होगा.
जान्हवी एक दिन के लिए बनेगी मुख्यमंत्री: सुंदरनगर की 10वीं कक्षा की जान्हवी इस बाल सत्र में मुख्यमंत्री होंगी. इसके अलावा इनमें कैबिनेट के मंत्री, नेता विपक्ष और अन्य सदस्य भी बच्चे ही होंगे. 12 जून को ‘बाल श्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है, यही वजह है कि इसका आयोजन इसी दिन किया जा रहा है.
सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर बच्चे करेंगे मंथन: विधानसभा के बाल सत्र में बच्चे देश व प्रदेश के वर्तमान के राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर मंथन करेंगे. बच्चे देश व प्रदेश की विकास के लिए किन जीचों को अहम मानते हैं, इसकी एक झलक इस बाल सत्र में देखने को मिलेगी. माना जा रहा है कि बच्चे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, जैसे मुद्दों पर मंथन करेंगे और इसमें सुधार के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इसको लेकर भी अपनी राय रखेंगे. इसके अलावा प्रदेश के विकास के लिए किस तरह के कदम उठाने की जरूरत है, बच्चे इस पर भी अपनी बात रखेंगे.
बाल सत्र में सीएम सुक्खू सहित कई नेता होंगे शामिल: बाल सत्र में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इनके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री के अलावा विधायक भी इसमें उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा में होने वाला विधानसभा का बाल सत्र देश में अपनी किस्म का दूसरा सत्र है. इससे पहले राजस्थान विधानसभा में 14 नवंबर 2021 को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तत्वाधान में विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के छह माह पूरे, लेकिन अधूरा है महिलाओं से किया गया ये बड़ा वादा