शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के लिए 28 उम्मीदवारों का चयन किया है. 4 उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर साइकोलॉजी और 24 का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर मैथमेटिक्स के पदों के लिए किया गया है. लोक सेवा आयोग ने चयनित उम्मीदवारों को नियुक्तियां देने की सिफारिश राज्य सरकार से की है.
22 नवंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था: हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में अस्सिटेंट प्रोफेसर साइकोलॉजी के 5 पदों की भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने 29 अप्रैल 2022 को विज्ञापन जारी किया था. इन पदों लिए 22 नवंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया था, जिसका रिजल्ट 17 फरवरी 2023 को जारी किया गया. इसमें 15 उम्मीदवार पास हुए. इसके बाद 6 से 7 मार्च तक इन उम्मीदवारों के पर्सनालिटी टेस्ट लिए गए, जिनमें 4 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. एक पद एक्स सर्विसमैन का खाली रह गया है. चयनित उम्मीदवारों में त्रिवेनी शर्मा, दीक्षा चंदेल, सचिन कुमार व अक्षय आजाद शामिल हैं. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार से सिफारिश की गई है.
6 पद खाली रह गए: इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर मैथमेटिक्स (कॉलेज कैडर) के लिए 24 उम्मीदवारों का चयन किया है. राज्य लोक सेवा आयोग ने इसके 30 पदों को भरने के 29 अप्रैल 2022 को विज्ञापन जारी किए थे. इनके लिए 18 अक्टूबर को स्क्रीनिंग टेस्ट लिए गए, जिसका रिजल्ट 6 फरवरी 2022 को जारी किए गए. इनमें कुल 78 उम्मीदवार पास हुए. इनका पर्सनेलिटी टेस्ट 27 फरवरी से 7 मार्च तक लिया गया, जिनमें से 24 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इस भर्ती में 6 पद खाली रह गए हैं, जिनमें एक्स सर्विसमैन ( अनारक्षित) के 3 पद, एक्स सर्विसमैन( एससी) का एक पद, एक्स सर्विसमैन (ओबीसी) का एक और वार्डस ऑफ फ्रीडम फाइटर (ओबीसी ) का एक पद शामिल हैं.
इनका हुआ चयन: उम्मीदवारों में संतोष कुमार, अमनदीप, मनीष पाल, हरजिंद्र सिंह, संजीव कुमार, आशीष, चंद्रेश कुमार, गीता देवी, विनोद कुमार, विशाल शर्मा, अनिल कुमार, मेघना राणा, हितेश शर्मा, पंकज, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, रोहित शर्मा, प्रीति देवी, साक्षी कुमारी, अरविंद कुमार वर्मा, मोहिनी, शिवम कुमार, प्रिया, अनीता देवी व आस्था शामिल हैं. लोक सेवा आयोग की ओर से इन उम्मीदवारों की नियुक्ति सिफारिश प्रदेश सरकार से की गई है. इन भर्तियों के रिजल्ट राज्य लोक सेवा आयोग के वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई गई है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल लोक सेवा आयोग: कॉलेज प्रिंसिपल के 25 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू