शिमला: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. खासकर जो बेरोजगार युवा सुरक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. श्रम एवं रोजगार विभाग शिमला द्वारा जिला बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड के पद भरे जाएंगे.
सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों पर भर्ती: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर के लिए जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में सिक्योरिटी गार्ड के लिए 120 पद निकाले गए हैं. बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में आने का ये बेहतरीन मौका है.
आवेदन के लिए योग्यता: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या इससे अधिक की है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की हाइट 168 सेंटीमीटर से ऊपर और उम्मीदवार का वजन 54 किलो से ज्यादा होना चाहिए.
इस दिन होंगे इंटरव्यू: सीमा गुप्ता ने बताया कि जो इच्छुक उम्मीदवार सिरक्योरिटी गार्ड के इन पदों से संबंधित योग्यता रखता हो, वह अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 19 दिसंबर 2023 को उप रोजगार कार्यालय ठियोग, 20 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय जुब्बल, 21 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय रोहड़ू और 22 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय चिढ़गांव में सुबह 10ः30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें.
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में रोजगार विभाग समय-समय पर विभिन्न नौकरियों के लिए युवाओं की भर्ती करता रहता है. इससे पहले भी कई विभागों में रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा नौकरी के अवसर बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध करवाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बिजनेस करें या नौकरी, कन्फ्यूजन को करें क्लियर, पढ़ें खबर
ये भी पढ़ें: Foxconn का भारत में विस्तार का प्लान, 1.5 अरब डॉलर का करेगी निवेश