शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होते ही गर्मी से मैदानी इलाकों में हाल बेहाल होने लगा है. बीते दो दिन से मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा तापमान ऊना में रिकॉर्ड किया गया. ऊना का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया.
शुक्रवार को प्रदेश के पांच शहरों ऊना, सुंदरनगर, कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया. शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली रही. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 29 मई तक मौसम साफ बना रहेगा. 30 मई से दो जून तक फिर से मौसम खराब होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं. मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और तूफान का पूर्वानुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले 3 दिन से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खासकर मैदानी इलाकों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. 30 मई से मौसम करवट बदल सकता है. ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चल रही एकमात्र ट्रेन में नहीं आ रहे यात्री, ऑक्यूपेंसी सिर्फ 30 फीसदी