शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान इक्डोल ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है. वेबसाइट अपग्रेड होने के बाद विद्यार्थियों को एक क्लिक पर हर जानकारी मिल सकेगी.
इक्डोल में वर्ष में दो बार होने वाले वाली प्रवेश परीक्षा, फॉर्म भरने और परिणाम देखने जैसी हर जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाएगी. वेबसाइट के अपडेट करने के साथ वेबसाइट को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया गया है, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
स्टूडेंट फ्रेंडली होगी वेबसाइट
इक्डोल के निदेशक कुलवंत सिंह पठानिया ने बताया कि वेबसाइट को पस्टूडेंट फ्रेंडली बनाने की कोशिश की जा रही है. सभी अधिकारियों को इस बारे में सकारात्मक कदम उठाने के लिए कहा गया है. पठानिया ने कहा कि इस बारे में शिक्षकों और विद्यार्थियों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं, ताकि वेबसाइट को बेहतर बनाया जा सके.
कोरोना के बीच ऑनलाइन माध्यम की बढ़ी महत्ता
कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा का क्षेत्र बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है. 1 वर्ष से भी ज्यादा समय से ऑनलाइन ही चल रही है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिलहाल आने वाले समय में भी शिक्षण संस्थान खुलने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से ही विद्यार्थी सारी जानकारी जुटा रहे हैं. इस वजह से वेबसाइट को अधिक स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने की ओर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नौनिहालों की जान से खिलवाड़! आंगनबाड़ी केंद्र में बांटे गए एक्सपायर न्यूट्रिशन