शिमला: देश दुनिया में कोरोना संक्रमण के कारण विकट स्थिति बनी हुई है. अस्पतालों से ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें मिल रही हैं. इन सब के बीच हिमाचल से राहत भरी खबर है. हिमाचल अपने पड़ोसी राज्यों पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है. यह सप्लाई मांग के हिसाब से की जा रही है.
दो तरह से ऑक्सीजन तैयार हो रही है
दरअसल प्रदेश में प्रतिदिन 41 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार हो रही है. वर्तमान में केवल 20 मीट्रिक टन से कम खपत है. वहीं, प्रदेश में चंबा और हमीरपुर जिले में अभी प्लांट शुरू होने में एक सप्ताह लग जाएगा. हिमाचल में दो तरह से ऑक्सीजन तैयार हो रही है. एक हवा से दूसरी लिक्वड.
हवा से शिमला, सोलन, मंडी, रामपुर और जिला कांगड़ा में ऑक्सीजन तैयार हो रही है. यहां प्लांट स्थापित किए गए हैं, जबकि लिक्वड जिसे सिलेंडर में भर कर लाया जाता है. इसके लिए ऊना, पांवटा, नगरोटा बगवां, मंडी और तीन जगह बद्दी में प्लांट लगाए गए हैं. इनकी 400 से लेकर 900 ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने की क्षमता है.
हिमाचल के सभी अस्पतालों में कोरोना के एक हजार के करीब मरीज उपचाराधीन
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में ऑक्सीजन खुद तैयार की जा रही है. यहां से आईजीएमसी और कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) आपूर्ति की जा रही है. हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों और अन्य अस्पतालों में कोरोना के एक हजार के करीब मरीज उपचाराधीन हैं.
'ऑक्सीजन कम नहीं पड़ेगी'
वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पताल में अगर 5000 लोग भी भर्ती होते हैं, तब भी ऑक्सीजन कम नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- चंबा में दूल्हे समेत बारात बन गई थी पत्थर! आज भी मौजूद है निशानी