शिमला: जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक विधानससभा चुनाव के रिजल्ट से पहले होगी. विधानसभा चुनाव के चलते इन दिनों हिमाचल में आदर्श चुनावी आचार संहिता लगी हुई है. इस कारण कोई बड़ा फैसला कैबिनेट में नहीं किया जा सकता. ऐसे में इस कैबिनेट में विभागों के सामान्य एजेंडे लाए जाएंगे.
हिमाचल में 8 दिसंबर को आने वाली चुनावी नतीजे से पहले यह जयराम सरकार की अंतिम कैबिनेट होगी. इससे पहले चुनावों की घोषणा के दिन 14 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी, मगर इसी दिन दोपहर बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया. इसके चलते कोई बड़े फैसले इस कैबिनेट में नहीं हो पाए. अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में भी दो कैबिनेट बैठकें हुई थीं, जिनमें कई फैसले लिए गए थे. हालांकि, चुनावी आचार संहिता के बीच हो रही इस बैठक में ऐसा कोई भी फैसला जयराम सरकार नहीं कर पाएगी, जो आचार संहिता के दायरे में आते हैं.
दिल्ली से लौटने बाद सीएम करेंगे कैबिनेट की बैठक- माना जा रहा है कि इस माह के आखिरी सप्ताह में यह कैबिनेट हो सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली जा रहे हैं, इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परवाणु में हुई भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुए थे. आज ही उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. जयराम ठाकुर दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में प्रचार करेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 25 नवंबर को केंद्रीय बजट पर बुलाई गई बैठक में भी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की वादियां सैलानियों से सराबोर, 25 नवंबर तक मौसम रहेगा साफ
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भाजपा के चुनावी प्रचार के लिए भी गुजरात जाएंगे. गुजरात में एक दिसंबर और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक शिमला में बुलाई जा रही है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इसमें चुनाव की समीक्षा भी कैबिनेट बैठक में करेंगे और विभागों को भी सामान्य एजेंडे इस बैठक में लाने के लिए कहा गया है.