शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी शहरी निकायों में विभिन्न नागरिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाने को लेकर ‘एक राज्य-एक पोर्टल’ प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए हैं. शहरी विकास विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करने पर भी बल दिया. ताकि लोगों को कार्यालयों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें.
मुख्यमंत्री ने संपत्ति कर, बिलों का भुगतान, नोटिस प्रबंधन, सभी अनापत्ति प्रमाणपत्र और स्वीकृतियों इत्यादि को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा इससे लोगों को तत्काल सेवाएं उपलब्ध होंगी और भ्रष्टाचार की संभावनाएं भी कम होंगी. उन्होंने कहा कि सभी शहरी स्थानीय निकायों में संपत्ति कर की गणना और कलेक्शन भी ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
उन्होंने कहा इनके संचालन को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के लिए, राज्य के सभी 61 स्थानीय शहरी निकायों, 35 अधिसूचित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) और 56 योजना क्षेत्रों के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस विभाग की सहायता से एक ऑटोमेटिक ऑनलाइन भवन अनुमति प्रणाली विकसित की जा रही है. यह प्रणाली स्वतः स्क्रूटनी सुविधाओं के माध्यम से नए भवन चित्रों की वास्तविक समय में जांच करने में सक्षम होगी, जिससे अनुमोदन प्रक्रिया में दक्षता और सटीकता सुनिश्चित हो सकेगी.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा नई प्रणाली में आवेदनों और दस्तावेजों को अपलोड करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी और इसके माध्यम से अनुमतियां और नोटिस इत्यादि जारी किए जा सकेंगे. उन्होंने बार-बार आपत्तियां इंगित करने की प्रथा बंद करते हुए केवल एक बार ही सभी आपत्तियों का उल्लेख करने पर भी बल दिया. उन्होंने शहरी स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली को और आधुनिक बनाने तथा लेखा संबंधी रिकॉर्ड के लिए डिजिटल तकनीक अपनाने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के समावेश से शहरी स्थानीय निकायों और सरकारी विभागों में सेवाओं को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा, जो कुशल प्रशासन प्रदान करने और नागरिक केंद्रित सेवाओं के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बैठक के दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला नगर निगम में जल आपूर्ति की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने गाद और बाढ़ से प्रभावित जल आपूर्ति योजनाओं की बहाली के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने सिल्ट की समस्या के समाधान के लिए गिरि नदी पर बांध बनाने और इस बांध का डिजाइन ऊर्जा निगम द्वारा तैयार करने की भी बात कही. इसके अलावा, उन्होंने सेओग में 9 एमएलडी क्षमता के जल भंडारण टैंक की मरम्मत करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि इससे शिमला शहर में जलापूर्ति की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: CM Sukhu Meeting: मेडिकल कॉलेजों के कैजुअल्टी विभाग मेडिसिन डिपार्टमेंट में होंगे अपग्रेड, स्वास्थ्य विभाग की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश