शिमला: हिमाचल प्रदेश में 26 नवंबर से अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शुष्क मौसम के बाद 26 नवंबर से पांच दिनों तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 26 से 30 नवंबर तक मध्य पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमाचल की ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. क्योंकि 26 नवंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकती है.
मौसम विभाग शिमला से मिली जानकारी के अनुसार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 30 नवंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है. मौसम कार्यालय ने 27 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, राज्य में 1 अक्टूबर से 24 नवंबर तक मानसून के बाद के सत्र के दौरान 39.3 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 38.2 मिमी बारिश हुई, जो तीन प्रतिशत कम है.
लाहौल और स्पीति, किन्नौर और सिरमौर में क्रमशः 61, 54 और 14 प्रतिशत कम बारिश हुई. दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री अधिक रहा और ऊना 27.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. जबकि जनजातीय लाहौल और स्पीति जिले के केलोंग में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे रहा और साम्बो शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा.
ये भी पढ़ें: धुंध की आगोश में समाया मंडी जिला, द्रंग से लेकर सुंदरनगर तक कोहरा, गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल