शिमला: केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की है. घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी से आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने आज शिमला में भाजपा मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस ने केंद्र कि मोदी सरकार पर आम जनता पर महंगाई का बोझ डालने का आरोप लगाया.
इस मौके पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि पहले जब यूपीए सरकार के समय में सिलेंडर 450 में मिलता था, तो भाजपा की महिला नेत्रियां सिलेंडर उठाकर प्रदर्शन करती थीं, लेकिन आज जब मोदी सरकार ने सिलेंडर के दाम 1250 रुपए से पार पहुंचा दिए हैं, तो इनकी जुबान पर ताला लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि ये महिला नेत्री अपनी सरकार के खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेताओं और नेत्रियों को आम लोगों का दर्द नहीं दिख रहा.
उन्होंने कहा कि अगर यह अपनी सरकार के खिलाफ बोल नहीं पा रहीं तो कम से कम अपनी सरकार से सिलेंडर के दाम कम करने की आखिर मांग तो कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा रसोई गैस की निशुल्क उज्ज्वला योजना का बखान करते हुए नहीं थकती थी, लेकिन आज उज्ज्वला योजना वाले भी गैस रिफिल नहीं कर पा रहे. महंगी गैस की वजह से उज्जवला योजना के लाभार्थी अब बिना गैस के काम चला रहे हैं. जैनब चंदेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सभी जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ाए हैं.
महंगाई आज आसमान छू रही है, दूध से लेकर खाने पीने की सभी वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है. महिलाएं, बेरोजगार युवा सहित हर वर्ग परेशान है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार को आम जनता की बजाय पूंजीपतियों की चिंता है. उन्होंने केंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह उद्योगपति मित्रों को लाखों करोड़ लोन माफ कर रही है. जबकि आम आदमी अगर 50 हजार का लोन न चुकाए तो उस पर कार्रवाई की जा रही है. महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार से रसोई गैस के दामों में की बढ़ोतरी को वापस लेने और इनकी कीमतें घटाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: रसोई गैस के बढ़े दाम: सुक्खू सरकार के मंत्री बोले- होली और नवरात्रि से पहले केंद्र ने दिया महंगाई का तोहफा