ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: इंग्लैंड से फिर पहुंचे 200 सिलेंडर, कनाडा भी मदद के लिए आया आगे - Shimla latest news

देव भूमि हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते विदेशों से भी सहायता सामग्री बड़े स्तर पर शिमला पहुंच रही है. इंग्लैंड से आज फिर ऑक्सीजन के बड़े 200 सिलेंडर से भरी 3 और गाड़ियां शिमला पहुंची. हिमाचल स्वास्थ्यय निदेशालय में उप निदेशक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि विदेशों से सहायता मिल रही है, जिससे कोरोना की जंग में मदद मिलेगी.

cm
फोटो
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:56 PM IST

शिमलाः देव भूमि हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण से विदेशी भी चिंतित हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विदेशों से भी सहायता सामग्री बड़े स्तर पर शिमला पहुंच रही है.

इंग्लैंड से आज फिर ऑक्सीजन के 200 बड़े सिलेंडर से भरी 3 और गाड़ियां शिमला पहुंची. इस से पहले भी इंग्लैंड से हिमाचल प्रदेश को 150 बड़े सिलेंडर पहुंच चुके हैं. कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार विश्वभर के कई देशों से जरुरत का सामान आ रहा है. देश भर में ऑक्सीजन के लिए मारा मारी के चलते ये बड़े सिलेंडर मिल नहीं पा रहे थे.

इन देशों से पहुंची मदद

गौरतलब है कि बीते रविवार को फिनलैंड से 96 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 25000 वीटीएम, कजाकिस्तान से मास्क व पीपी किट्स, सिंगापुर से 288 छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, साऊथ कोरिया से 25000 रैपिड टेस्टिंग किट्स आए हैं. इससे पहले स्विट्जरलैंड से 50, स्पेन से 41 व कनाडा से 20 वेंटिलेटर, इजिप्ट से 10 बड़े आईसीयू वेंटिलेटर, इंग्लैंड से 150 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, कुवैत से 283 छोट-बड़े ऑक्सीजन के सिलेंडर, ताईवान से 185 ऑक्सीजन सिलेंडर, अमेरिका से 596 रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे थे. इसके साथ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की मदद भी हिमाचल को मिल रही है.

कोरोना से जंग में मिलेगी मदद

जानकारी देते हुए हिमाचल स्वास्थ्य निदेशालय में उप निदेशक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि विदेशों से सहायता मिल रही है, जिससे कोरोना से जंग में मदद मिलेगी. वहीं, कोरोना की जंग में कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डी. फोर्ड ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा. कनाडा के ओंटारियो प्रांत के आर्थिक मामलों के मंत्री विक फेडेली ने भी इस अवसर पर संवाद किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के प्रति सदभावना के लिए प्रीमियर का आभार व्यक्त किया और कहा कि कनाडा में बहुत से भारतीय रहते हैं, इसी कारण दोनों ही देश रणनीतिक संबंध सांझा करते हैं.

कनाडा के व्यवसायियों को हिमाचल आने के लिए किया आमंत्रित

मुख्य सचिव अनिल खाची ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर कनाडा के व्यवसायियों को हिमाचल आने के लिए आमंत्रित किया. राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन सादिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत, 4974 लोग हुए स्वस्थ

शिमलाः देव भूमि हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण से विदेशी भी चिंतित हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विदेशों से भी सहायता सामग्री बड़े स्तर पर शिमला पहुंच रही है.

इंग्लैंड से आज फिर ऑक्सीजन के 200 बड़े सिलेंडर से भरी 3 और गाड़ियां शिमला पहुंची. इस से पहले भी इंग्लैंड से हिमाचल प्रदेश को 150 बड़े सिलेंडर पहुंच चुके हैं. कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार विश्वभर के कई देशों से जरुरत का सामान आ रहा है. देश भर में ऑक्सीजन के लिए मारा मारी के चलते ये बड़े सिलेंडर मिल नहीं पा रहे थे.

इन देशों से पहुंची मदद

गौरतलब है कि बीते रविवार को फिनलैंड से 96 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, 25000 वीटीएम, कजाकिस्तान से मास्क व पीपी किट्स, सिंगापुर से 288 छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, साऊथ कोरिया से 25000 रैपिड टेस्टिंग किट्स आए हैं. इससे पहले स्विट्जरलैंड से 50, स्पेन से 41 व कनाडा से 20 वेंटिलेटर, इजिप्ट से 10 बड़े आईसीयू वेंटिलेटर, इंग्लैंड से 150 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, कुवैत से 283 छोट-बड़े ऑक्सीजन के सिलेंडर, ताईवान से 185 ऑक्सीजन सिलेंडर, अमेरिका से 596 रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे थे. इसके साथ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की मदद भी हिमाचल को मिल रही है.

कोरोना से जंग में मिलेगी मदद

जानकारी देते हुए हिमाचल स्वास्थ्य निदेशालय में उप निदेशक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि विदेशों से सहायता मिल रही है, जिससे कोरोना से जंग में मदद मिलेगी. वहीं, कोरोना की जंग में कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डी. फोर्ड ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा. कनाडा के ओंटारियो प्रांत के आर्थिक मामलों के मंत्री विक फेडेली ने भी इस अवसर पर संवाद किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के प्रति सदभावना के लिए प्रीमियर का आभार व्यक्त किया और कहा कि कनाडा में बहुत से भारतीय रहते हैं, इसी कारण दोनों ही देश रणनीतिक संबंध सांझा करते हैं.

कनाडा के व्यवसायियों को हिमाचल आने के लिए किया आमंत्रित

मुख्य सचिव अनिल खाची ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर कनाडा के व्यवसायियों को हिमाचल आने के लिए आमंत्रित किया. राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन सादिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 लोगों की कोरोना से मौत, 4974 लोग हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.