ETV Bharat / state

पत्नी पर घासलेट छिड़ककर जलाने का आरोप, HC ने खारिज की हत्या के आरोपी पति की अर्जी - himachal highcourt

पत्नी को जलाकर हत्या के आरोपी पति की जमानत याचिका को प्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. आरोपी पति पर नशे की हालत में पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने के आरोप है. हालांकि मरने से पहले दिये गए बयान में पत्नी ज्योति ने अशोक पर कोई आरोप नहीं लगाए थे.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 9:01 PM IST

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकाघाट की गाहर पंचायत की ज्योति शर्मा की हत्या के आरोपी पति अशोक शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने आरोपी अशोक की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि आरोपी जमानत पर रिहा होने का हक नहीं रखता.

बता दें कि आरोपी पति 14 नवंबर 2018 से न्यायिक हिरासत में है. हाईकोर्ट ने इस केस में पाया कि महिला की मौत शादी के 7 सालों के भीतर हुई और जांच में पाए गए तथ्य भी उसके खिलाफ है, इसलिए अदालत आरोपी को विवेकानुसार जमानत पर रिहा करने के लिए पात्र नहीं मानती. मामले के अनुसार मृतका ज्योति की शादी करीब 6 साल पहले गाहर पंचायत के अप्पर गाहर गांव के अशोक शर्मा के साथ हुई थी.

ये है पूरा मामला
अशोक पर लगे आरोपों के अनुसार वो शराब के नशे में धुत होकर ज्योति के साथ मारपीट करता था. ज्योति को मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इससे तंग आकर वह अपने मायके आ गई थी और उसने मायके में ही एक बच्ची को जन्म भी दिया. समझौता होने पर वह अपने ससुराल आ गई. अशोक पर आरोप है कि 12 नवंबर 2018 को रात को करीब 9 बजे वो नशे में आया. इसके बाद रसोईघर में पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान अशोक ने पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़का व आग लगा दी.

मरने से पहले उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका पति अशोक शर्मा चालक का काम करता है. उसकी डेढ़ महीने की एक बच्ची है. घटना के समय जैसे ही वह बच्ची को दूध गर्म करने के लिए रसोई में गई और गैस स्टोव जलाया, तो गैस लीक होने की वजह से आग भड़क गई और उसके बालों ने आग पकड़ ली. चीखने-चिल्लाने पर उसके पति ने उसका बचाव किया. मृतका ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसे किसी ने नहीं जलाया.

ये भी पढ़ें: मस्ती-मस्ती में छात्रों को नशे से दूर रहने का दिया जाएगा संदेश, इस कोशिश से पर्यावरण को भी होगा लाभ

हालांकि मृतका के पिता ने पुलिस स्टेशन सरकाघाट में आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज करवाया. जांच के दौरान रीजनल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी मंडी की जांच रिपोर्ट में रसोई से बरामद एक प्लास्टिक की बोतल व मृतका के अधजले कपड़ों पर मिट्टी का तेल पाया गया. कोर्ट ने मृतका के बयान व जांच के दौरान पाए गए तथ्यों में विरोधाभास पाते हुए कहा कि सम्भवतः लाचार पीड़िता अपने पति को बचाना चाहती थी, इसलिए उसने पुलिस में ऐसा बयान दिया.

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकाघाट की गाहर पंचायत की ज्योति शर्मा की हत्या के आरोपी पति अशोक शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने आरोपी अशोक की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि आरोपी जमानत पर रिहा होने का हक नहीं रखता.

बता दें कि आरोपी पति 14 नवंबर 2018 से न्यायिक हिरासत में है. हाईकोर्ट ने इस केस में पाया कि महिला की मौत शादी के 7 सालों के भीतर हुई और जांच में पाए गए तथ्य भी उसके खिलाफ है, इसलिए अदालत आरोपी को विवेकानुसार जमानत पर रिहा करने के लिए पात्र नहीं मानती. मामले के अनुसार मृतका ज्योति की शादी करीब 6 साल पहले गाहर पंचायत के अप्पर गाहर गांव के अशोक शर्मा के साथ हुई थी.

ये है पूरा मामला
अशोक पर लगे आरोपों के अनुसार वो शराब के नशे में धुत होकर ज्योति के साथ मारपीट करता था. ज्योति को मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इससे तंग आकर वह अपने मायके आ गई थी और उसने मायके में ही एक बच्ची को जन्म भी दिया. समझौता होने पर वह अपने ससुराल आ गई. अशोक पर आरोप है कि 12 नवंबर 2018 को रात को करीब 9 बजे वो नशे में आया. इसके बाद रसोईघर में पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान अशोक ने पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़का व आग लगा दी.

मरने से पहले उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका पति अशोक शर्मा चालक का काम करता है. उसकी डेढ़ महीने की एक बच्ची है. घटना के समय जैसे ही वह बच्ची को दूध गर्म करने के लिए रसोई में गई और गैस स्टोव जलाया, तो गैस लीक होने की वजह से आग भड़क गई और उसके बालों ने आग पकड़ ली. चीखने-चिल्लाने पर उसके पति ने उसका बचाव किया. मृतका ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसे किसी ने नहीं जलाया.

ये भी पढ़ें: मस्ती-मस्ती में छात्रों को नशे से दूर रहने का दिया जाएगा संदेश, इस कोशिश से पर्यावरण को भी होगा लाभ

हालांकि मृतका के पिता ने पुलिस स्टेशन सरकाघाट में आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज करवाया. जांच के दौरान रीजनल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी मंडी की जांच रिपोर्ट में रसोई से बरामद एक प्लास्टिक की बोतल व मृतका के अधजले कपड़ों पर मिट्टी का तेल पाया गया. कोर्ट ने मृतका के बयान व जांच के दौरान पाए गए तथ्यों में विरोधाभास पाते हुए कहा कि सम्भवतः लाचार पीड़िता अपने पति को बचाना चाहती थी, इसलिए उसने पुलिस में ऐसा बयान दिया.

प्रदेश हाईकोर्ट ने पत्नी की हत्या के आरोपी को जमानत पर रिहा करने से इनकार करते हुए आरोपी अशोक शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी। मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत की ज्योति शर्मा की मौत को लेकर आरोपी पति 14 नवम्बर 2018 से न्यायायिक हिरासत में है। न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने आरोपी अशोक की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि आरोपी अदालत के विवेकानुसार जमानत पर रिहा होने का हक नहीं रखता। कोर्ट ने पाया कि मृतिका की मौत शादी के 7 सालों के भीतर यानी लगभग छटे साल मौत हुई और जांच में पाए गए तथ्य भी उसके खिलाफ है। इसलिये अदालत आरोपी को विवेकानुसार जमानत पर रिहा करने के लिए पात्र नही मानती। मामले के अनुसार पीड़िता ज्योति की शादी करीब 6 साल पहले गाहर पंचायत के अप्पर गाहर गांव के अशोक शर्मा के साथ हुई थी। आरोपों के अनुसार आरोपी अशोक शराब के नशे में धुत होकर ज्योति के साथ मारपीट करता था। उसे मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इससे तंग आकर वह अपने मायके आ गयी और वहां एक बच्ची को जन्म दिया। समझौता होने पर वह अपने ससुराल आ गयी। आरोप हैं कि 12 नवम्बर 2018 को शाम करीब 9 बजे अशोक कुमार नशे में आया और रसोईघर में पति पत्नी में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान उसने पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़का व आग लगा दी। मरने से पहले उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका पति अशोक शर्मा चालक का काम करता है। उसकी डेढ़ महीने की एक बच्ची है। घटना के समय जैसे ही वह बच्ची को दूध गर्म करने के लिए किचन में गयी और गैस स्टोव जलाया तो गैस लीक होने की वजह से आग भड़क गई और उसके बालों ने आग पकड़ ली। चीखने चिल्लाने पर उसके पति ने उसका बचाव किया। मृतका ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसे किसी ने नहीं जलाया। मृतका के पिता ने पुलिस स्टेशन सरकाघाट में आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज करवाया। जांच के दौरान रीजनल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी मंडी की जांच रिपोर्ट में किचन से बरामद एक प्लास्टिक की बोतल व मृतका के अधजले कपड़ों पर मिट्टी का तेल पाया गया। कोर्ट ने मृतका के बयान व जांच के दौरान पाए गए तथ्यों में विरोधाभास पाते हुए कहा कि सम्भवतः लाचार पीड़िता अपने पति को बचाना चाहती थी इसलिये उसने पुलिस में ऐसा बयान दिया।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.