शिमलाः विदेशों में तेजी से फैल रहे कोरोना के जर्मन डेल्टा वेरिएंट को लेकर हिमाचल सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस वेरिएंट ने जर्मन में काफी लोगों को चपेट में लिया है. हिमाचल में बीते महीने यूके स्ट्रेन आने से हड़कंप मच गया था. वहीं, अब हिमाचल सरकार ने एहतियात के तौर पर जर्मन डेल्टा वेरिएंट को लेकर अलर्ट कर दिया है. हालांकि हिमाचल में यह वेरिएंट आया नहीं है. स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में जुट गया है.
जर्मन डेल्टा वेरिएंट को लेकर हिमाचल में अलर्ट
इस वेरिएंट को लेकर सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, सीएमओ और बीएमओ को अलर्ट किया है. जिलों में वैक्सीन लगने के बाद जो लोग फिर से कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. उनके सैंपल जांच को दिल्ली भेजने को कहा है.
जांच के लिए दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल
नए वेरिएंट और जिनोम सिक्वेंसिंग का पता लगाने के लिए हिमाचल से 600 के करीब सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. इनमें से कुछ की रिपोर्ट आई है, जिसमें 32 सैंपलों में यूके स्ट्रेन समेत 17 सैंपलों में डबल म्यूटेंट और 40 से ज्यादा सैंपलों में भारतीय वेरिएंट मिला है.
हिमाचल में वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी लोग हो रहे संक्रमित
हिमाचल में वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद कई लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. ये लोग आखिर क्यों संक्रमित हो रहे हैं? कौन सा वायरस इन्हें दोबारा संक्रमित कर रहा है? इसकी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि फिलहाल अभी हिमाचल में इस तरह का वेरिएंट नहीं मिला है. बावजूद इसके राज्य से सैंपलों को जांच के लिए दिल्ली भेजा रहा है.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में झमाझम बरसे बादल, खुशनुमा हुआ माहौल