ETV Bharat / state

राज्यपाल ने कुल्लू जिले के लिए रेड क्रॉस की ओर से राहत सामग्री के दो वाहन किए रवाना - Governor Shiv Pratap Shukla news

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य रेडक्रॉस की ओर से कुल्लू जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे दो वाहनों को राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें, राज्यपाल ने अब तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राज्य रेड क्रॉस द्वारा दी गई राहत सामग्री से भरे कुल सात वाहन भेजे हैं.पढ़ें पूरी खबर...

Governor flags off vehicles relief for kullu
राज्यपाल ने कुल्लू जिला के लिए रेड क्रॉस की ओर से राहत सामग्री के दो वाहन किए रवाना
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 10:02 PM IST

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन से कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे दो वाहन रवाना किए. यह राहत सामग्री राज्य रेड क्रॉस के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है. इस दैरान राज्यपाल ने सभी गैर-सरकारी संगठनों से भारी बारिश के कारण मुसीबत झेल रहे लोगों की मदद का आह्वान किया. उन्होंने आपदा प्रभावितों एवं उनकी मदद के लिए आपदा राहत कोष में अंशदान की भी अपील की. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि जगह-जगह पर बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान कर रही है.

डॉ. अश्विनी को सौंपा एमडी का अतिरिक्त कार्यभार: दरअसल, राज्यपाल ने अब तक प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राज्य रेड क्रॉस द्वारा दी गई राहत सामग्री से भरे कुल सात वाहन रवाना किए हैं. वहीं, राज्य सरकार ने एक आईएएस और एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार दिया है. विशेष सचिव स्वास्थ्य आईएएस डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा को नव गठित मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव एचएएस राजीव कुमार को कारपोरेशन के जीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

फसल बीमा कराने की बढ़ाई अंतिम तिथि: भारी बारिश से अबकी बार भारी नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए प्रदेश के किसानों (ऋणी व गैर ऋणी) के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की और धान की फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई है. कृषि विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ मौसम 2023 के लिए ऊना जिले में आलू की फसल, जिला चंबा में बंदगोभी और हमीरपुर जिले में फूलगोभी की फसल के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, निर्धारित की गई है. कांगड़ा, चंबा, शिमला तथा सोलन जिलों में टमाटर की फसल और सिरमौर जिला में आलू की फसल के लिए बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Floods: हिमाचल आपदा को लेकर राज्यपाल ने की अमित शाह से बात, गृह मंत्री ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन से कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे दो वाहन रवाना किए. यह राहत सामग्री राज्य रेड क्रॉस के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है. इस दैरान राज्यपाल ने सभी गैर-सरकारी संगठनों से भारी बारिश के कारण मुसीबत झेल रहे लोगों की मदद का आह्वान किया. उन्होंने आपदा प्रभावितों एवं उनकी मदद के लिए आपदा राहत कोष में अंशदान की भी अपील की. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि जगह-जगह पर बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान कर रही है.

डॉ. अश्विनी को सौंपा एमडी का अतिरिक्त कार्यभार: दरअसल, राज्यपाल ने अब तक प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राज्य रेड क्रॉस द्वारा दी गई राहत सामग्री से भरे कुल सात वाहन रवाना किए हैं. वहीं, राज्य सरकार ने एक आईएएस और एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार दिया है. विशेष सचिव स्वास्थ्य आईएएस डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा को नव गठित मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव एचएएस राजीव कुमार को कारपोरेशन के जीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

फसल बीमा कराने की बढ़ाई अंतिम तिथि: भारी बारिश से अबकी बार भारी नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए प्रदेश के किसानों (ऋणी व गैर ऋणी) के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की और धान की फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई है. कृषि विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ मौसम 2023 के लिए ऊना जिले में आलू की फसल, जिला चंबा में बंदगोभी और हमीरपुर जिले में फूलगोभी की फसल के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, निर्धारित की गई है. कांगड़ा, चंबा, शिमला तथा सोलन जिलों में टमाटर की फसल और सिरमौर जिला में आलू की फसल के लिए बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Floods: हिमाचल आपदा को लेकर राज्यपाल ने की अमित शाह से बात, गृह मंत्री ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.