शिमला: हिमाचल के राज्यपाल बनने के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पहली बार नई दिल्ली गए हैं. राज्यपाल शनिवार को शिमला से नई दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का नई दिल्ली पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शिमला से शनिवार को सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली में राज्यपाल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार की भेंट थी.
राज्यपाल का नई दिल्ली में गर्मजोशी से किया स्वागत: इससे पहले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का नई दिल्ली पहुंचने पर हिमाचल सदन में पूर्वांचल मोर्चा, दिल्ली केंद्र व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल को देवभूमि और वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में सर्वोच्च संवैधानिक पद की जिम्मेदारी उनको दी गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल अलौकिक प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है. प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और उच्च परंपराएं हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और हरियाली के संरक्षण की दिशा में कार्य करेंगे.
दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे राज्यपाल: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बनने के बाद शिव प्रताप शुक्ला का शिमला से बाहर यह अधिकारिक दौरा है. नई दिल्ली में राज्यपाल तीन दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं. राज्यपाल 28 फरवरी को शिमला वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- मौसम की मार! बर्फबारी कम होने से कुफरी में घोड़ा संचालकों का काम ठप, ट्रैक पर घुला कीचड़, पर्यटक निराश
ये भी पढ़ें- Budhaditya Yog 2023: ये अद्भुत योग इन राशियों पर करेगा पैसों की बरसात
ये भी पढ़ें- Car Accident In Sundar Nagar: सुंदरनगर में खाई में गिरी कार, चालक की मौत