शिमला : जयराम सरकार ने क्लास वन और टू कर्मियों से स्वेच्छापूर्वक सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया है. इससे पहले भी सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के मंत्रियों, अधिकांश विधायकों और कुछ अन्य परिवारों ने सब्सिडी छोड़ने को कहा था, जिनमें से अधिकांश ने सब्सिडी छोड़ दी थी.
सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने प्रदेश के श्रेणी-1 व श्रेणी-2 अधिकारियों और संपन्न वर्ग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्नों पर मिलने वाली सब्सिडी को स्वेच्छा से छोड़ने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने पिछले बजट भाषण में मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और संपन्न वर्ग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्नों को स्वेच्छा से छोड़ने का अनुरोध किया था.
सीएम की इस अपील पर प्रदेश के मंत्रियों, अधिकांश विधायकों और कुछ अन्य परिवारों ने सब्सिडी छोड़ दी है. सीएम ने कहा कि विभाग ने इस उद्देश्य के लिए फार्म निर्धारित किया है, जिसे सभी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस फार्म को भरने के बाद संबंधित निरीक्षक को जमा करवाकर अपनी सब्सिडी छोड़ सकता है.
विभाग ने प्रदेश के सभी एपीएल उपभोक्ताओं से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया है, जिससे जरूरतमंदों को लाभा दिया जा सके. इस संदर्भ में विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 पर संपर्क किया जा सकता है.