ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में 30 वार्ड सिस्टर को मिली प्रमोशन, बनाई गईं मेटर्न - ward sister promotion himachal news

जयराम सरकार ने 30 वार्ड सिस्टराें काे प्रमाेट कर मेटर्न बनाया है. यह वार्ड सिस्टर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालाें में सेवाएं दे रही थीं. इन वार्ड सिस्टर की प्रमाेशन के लिए एचपी स्टेट नर्सिस एसाेसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अरूणा लूथरा, महासचिव सीता ठाकुर, अमिता पूरी, सुषमा ठाकुर, वीना राणा, शीला ठाकुर, प्रेस सचिव इंदु कश्यप के अलावा टीचिंग और नाॅन टीचिंग सदस्याें ने सीएम जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल और हेल्थ सेक्रेट्री अमिताभ अवस्थी का आभार जताया है.

promotion
promotion
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:14 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने 30 वार्ड सिस्टराें काे प्रमाेट कर मेटर्न बनाया है. यह वार्ड सिस्टर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालाें में सेवाएं दे रही थीं. इन वार्ड सिस्टर की प्रमाेशन के लिए एचपी स्टेट नर्सिस एसाेसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अरूणा लूथरा, महासचिव सीता ठाकुर, अमिता पूरी, सुषमा ठाकुर, वीना राणा, शीला ठाकुर, प्रेस सचिव इंदु कश्यप के अलावा टीचिंग और नाॅन टीचिंग सदस्याें ने सीएम जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल और हेल्थ सेक्रेट्री अमिताभ अवस्थी का आभार जताया है.

एसाेसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अरूणा लूथरा कहा कि अभी 30 वार्ड सिस्टर की प्रमाेशन हाे चुकी है, जबकि 35 का पैनल लगा दिया गया है, जिनकी प्रमाेशन जल्द हाे जाएगी. उन्हाेंने कहा कि जिन वार्ड सिस्टर की प्रमाेशन हुई है, उनमें मीना कुमारी, इंदिरा कुमारी, सुरिंद्र राणा, हितेश कुमारी, उर्मिला चाैहान, किरण बाला, त्रिप्ता देवी, विद्या देवी.

promotion
हिमाचल प्रदेश में 30 वार्ड सिस्टर प्रमोशन को मिली प्रमोशन

इंदु बाला, मनाेरमा पटियाल, मीरा शर्मा, रामदेई, सराेज पुंडीर, राेमा चंदेल, सराेज सिंह, सुलक्षणा बाला, मीनाक्षी, शशिकला, कांता देवी, संताेष कुमारी, सुषमा कुमारी, मधुबाला, मीना सूद, जयवंती ठाकुर, कांता देवी, अनिता काैशल, रामप्यारी, सुरिंदर काैर, शांति देवी और कुसुम माेदगिल शामिल है. उन्हाेंने वार्ड सिस्टराें काे प्रमाेशन मिलने पर बधाई दी है.

पढ़ें: राजनीति का 'आखाड़ा' बनी CU धर्मशाला, अब वीरभद्र भी दंगल में कूदे...बीजेपी पर हुए हमलवार

पढ़ें: जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार

शिमला: प्रदेश सरकार ने 30 वार्ड सिस्टराें काे प्रमाेट कर मेटर्न बनाया है. यह वार्ड सिस्टर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालाें में सेवाएं दे रही थीं. इन वार्ड सिस्टर की प्रमाेशन के लिए एचपी स्टेट नर्सिस एसाेसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अरूणा लूथरा, महासचिव सीता ठाकुर, अमिता पूरी, सुषमा ठाकुर, वीना राणा, शीला ठाकुर, प्रेस सचिव इंदु कश्यप के अलावा टीचिंग और नाॅन टीचिंग सदस्याें ने सीएम जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल और हेल्थ सेक्रेट्री अमिताभ अवस्थी का आभार जताया है.

एसाेसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अरूणा लूथरा कहा कि अभी 30 वार्ड सिस्टर की प्रमाेशन हाे चुकी है, जबकि 35 का पैनल लगा दिया गया है, जिनकी प्रमाेशन जल्द हाे जाएगी. उन्हाेंने कहा कि जिन वार्ड सिस्टर की प्रमाेशन हुई है, उनमें मीना कुमारी, इंदिरा कुमारी, सुरिंद्र राणा, हितेश कुमारी, उर्मिला चाैहान, किरण बाला, त्रिप्ता देवी, विद्या देवी.

promotion
हिमाचल प्रदेश में 30 वार्ड सिस्टर प्रमोशन को मिली प्रमोशन

इंदु बाला, मनाेरमा पटियाल, मीरा शर्मा, रामदेई, सराेज पुंडीर, राेमा चंदेल, सराेज सिंह, सुलक्षणा बाला, मीनाक्षी, शशिकला, कांता देवी, संताेष कुमारी, सुषमा कुमारी, मधुबाला, मीना सूद, जयवंती ठाकुर, कांता देवी, अनिता काैशल, रामप्यारी, सुरिंदर काैर, शांति देवी और कुसुम माेदगिल शामिल है. उन्हाेंने वार्ड सिस्टराें काे प्रमाेशन मिलने पर बधाई दी है.

पढ़ें: राजनीति का 'आखाड़ा' बनी CU धर्मशाला, अब वीरभद्र भी दंगल में कूदे...बीजेपी पर हुए हमलवार

पढ़ें: जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.