ETV Bharat / state

संकट के दौर से गुजर रहे परिवहन निगम को राहत, सरकार ने दी 259 करोड़ की वित्तीय मदद - Himachal latest news

हिमाचल पथ परिवहन निगम को राज्य सरकार ने 259 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड महामारी के दौरान देश के विभिन्न भागों में फंसे प्रदेशवासियों की सहायता के लिए निगम की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में प्रभावी कोविड प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा मांगी गई बसों के लिए एचआरटीसी को 13 करोड़ रुपये प्रदान किए गए.

himachal-government-gave-financial-help-of-259-crores-to-hrtc
himachal-government-gave-financial-help-of-259-crores-to-hrtc
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:32 PM IST

शिमलाः कोरोना संकट के दौर में सरकारी बस सेवा बंद होने से हिमाचल पथ परिवहन निगम को आर्थिक मोर्चे पर बहुत नुकसान हो रहा था. निगम की गंभीर वित्तीय स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने 259 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी है. यही नहीं सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के 6 करोड़ रुपये के मेडिकल रिम्बर्समेंट के लिए भी पहल की है. लंबित चल रहे 6 करोड़ के बिलों का भुगतान एक महीने में कर दिया जाएगा. शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक में ये फैसले लिए गए.

लाॅकडाउन दौरान 4,618 बसों और ई-टैक्सी की ली गई सेवाएं

बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड महामारी के दौरान देश के विभिन्न भागों में फंसे प्रदेशवासियों की सहायता के लिए निगम की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान हिमाचली विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों की घर वापसी के लिए 4,618 बसों और ई-टैक्सी की सेवाएं ली गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में प्रभावी कोविड प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा मांगी गई बसों के लिए एचआरटीसी को 13 करोड़ रुपये प्रदान किए गए.

वीडियो.

2019-20 में खरीदी थी 50 इलेक्ट्रिक वैन व 50 इलेक्ट्रिक बसें

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2019-20 के दौरान 50 इलेक्ट्रिक वैन के अतिरिक्त 50 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की. इन बसों और टैक्सियों के माध्यम से लोगों को सुविधाजनक और प्रदूषणमुक्त सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि निगम की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 890 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान तकनीकी बहुउद्देश्यीय सहायक के 1090 और चालक, परिचालक व अन्य स्टाफ के 590 पद भरे गए हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन, बस समय-सारिणी को ऑनलाइन दर्शाने और जीपीएस की सहायता से वाहनों का सही स्थान पता करने जैसी सुविधाओं द्वारा यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एचआरटीसी में आधुनिक एकीकृत सार्वजनिक परिवहन प्रबंधन प्रणाली आरम्भ करने के लिए प्रतिबद्ध है.

200 नई बसें खरीदी गई

मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 नई बसें खरीदी गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि पुरानी बसों को बदलकर नई बसों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बस अड्डों और कार्यशालाओं में सुधार करने और उन्नयन के लिए एचआरटीसी को 10.50 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत धर्मशाला और शिमला स्थित ढली और लक्कड़-बाजार बस अड्डों में क्षेत्रीय कार्यशालाएं विकसित की जाएंगी.

एचआरटीसी से संबंधित घोषणाओं पर की समीक्षा

एचआरटीसी से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने इन घोषणाओं और शिलान्यास किए गए कार्यों का समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री को निगम के कर्मचारियों द्वारा 32,25,850 रुपये और एचआरटीसी पेंशन धारकों द्वारा 17,66,824 रुपये के चेक मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड के लिए भेंट किए गए. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनको भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को निर्धारित समय अवधि में क्रियान्वित किया जाएगा.

ये रहे मौजूद

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने इस अवसर पर निगम की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित विस्तृत प्रस्तुति दी. एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रबोध सक्सेना और जेसी शर्मा, सचिव अक्षय सूद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू

शिमलाः कोरोना संकट के दौर में सरकारी बस सेवा बंद होने से हिमाचल पथ परिवहन निगम को आर्थिक मोर्चे पर बहुत नुकसान हो रहा था. निगम की गंभीर वित्तीय स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने 259 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी है. यही नहीं सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के 6 करोड़ रुपये के मेडिकल रिम्बर्समेंट के लिए भी पहल की है. लंबित चल रहे 6 करोड़ के बिलों का भुगतान एक महीने में कर दिया जाएगा. शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक में ये फैसले लिए गए.

लाॅकडाउन दौरान 4,618 बसों और ई-टैक्सी की ली गई सेवाएं

बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड महामारी के दौरान देश के विभिन्न भागों में फंसे प्रदेशवासियों की सहायता के लिए निगम की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान हिमाचली विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों की घर वापसी के लिए 4,618 बसों और ई-टैक्सी की सेवाएं ली गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में प्रभावी कोविड प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा मांगी गई बसों के लिए एचआरटीसी को 13 करोड़ रुपये प्रदान किए गए.

वीडियो.

2019-20 में खरीदी थी 50 इलेक्ट्रिक वैन व 50 इलेक्ट्रिक बसें

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2019-20 के दौरान 50 इलेक्ट्रिक वैन के अतिरिक्त 50 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की. इन बसों और टैक्सियों के माध्यम से लोगों को सुविधाजनक और प्रदूषणमुक्त सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि निगम की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 890 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान तकनीकी बहुउद्देश्यीय सहायक के 1090 और चालक, परिचालक व अन्य स्टाफ के 590 पद भरे गए हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन, बस समय-सारिणी को ऑनलाइन दर्शाने और जीपीएस की सहायता से वाहनों का सही स्थान पता करने जैसी सुविधाओं द्वारा यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एचआरटीसी में आधुनिक एकीकृत सार्वजनिक परिवहन प्रबंधन प्रणाली आरम्भ करने के लिए प्रतिबद्ध है.

200 नई बसें खरीदी गई

मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 नई बसें खरीदी गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि पुरानी बसों को बदलकर नई बसों को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बस अड्डों और कार्यशालाओं में सुधार करने और उन्नयन के लिए एचआरटीसी को 10.50 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत धर्मशाला और शिमला स्थित ढली और लक्कड़-बाजार बस अड्डों में क्षेत्रीय कार्यशालाएं विकसित की जाएंगी.

एचआरटीसी से संबंधित घोषणाओं पर की समीक्षा

एचआरटीसी से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने इन घोषणाओं और शिलान्यास किए गए कार्यों का समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री को निगम के कर्मचारियों द्वारा 32,25,850 रुपये और एचआरटीसी पेंशन धारकों द्वारा 17,66,824 रुपये के चेक मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड के लिए भेंट किए गए. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनको भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को निर्धारित समय अवधि में क्रियान्वित किया जाएगा.

ये रहे मौजूद

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने इस अवसर पर निगम की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित विस्तृत प्रस्तुति दी. एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रबोध सक्सेना और जेसी शर्मा, सचिव अक्षय सूद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: HPPSC ऑनलाइन करेगा डॉक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन, प्रवक्ता न्यू की भर्ती से नियम होगा लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.