शिमला: सुक्खू सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दिया है. राखी त्योहार पर सरकार ने बहनों के लिए एचआरटीसी बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है. आज रक्षाबंधन पर सुबह से ही एचआरटीसी बस में महिलाओं की भीड़ लगी रही. महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए घर से निकली और निगम की बस में निशुल्क यात्रा का लाभ उठाते हुए अपने मायके गईं.
वहीं, सुक्खू सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा का तोहफा मिलने से महिलाओं बहुत खुश नजर आ रही हैं. महिलाओं का कहना है कि आज के दिन बहन खुद भाई के पास जाकर राखी बांधती है. इसलिए उसे दूर-दराज जाना पड़ता है. कई बार बहन के पास पैसे नहीं होते की ज्यादा किराया खर्च कर सके. इसलिए सरकार ने राखी पर अच्छी सुविधा दी है, जिससे कोई भी बहन कितनी दूर भी जाकर अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.
हिमाचल सरकार ने इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की सभी महिलाओं को एचआरटीसी बस में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है. यही तोहफा 15 नवंबर को होने वाले भाई दूज पर्व पर भी मिलेगा. एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा हिमाचल सड़क परिवहन निगम रक्षाबंधन और भैया दूज के अवसर पर बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी.
रक्षाबंधन और भैया दूज दोनों ही पर्व भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. हिमाचल सरकार ने इस पर्व के महत्व को देखते हुए महिलाओं को इन दोनों पर्वों पर एक खास गिफ्ट दिया है. राज्य की महिलाएं इन दोनों पर्वों के दिन अब हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस से फ्री में यात्रा कर सकेंगी.
गौरतलब है कि राखी का पर्व भाई बहन बड़े हर्षोउल्लास से मनाते हैं. रक्षा करने और करवाने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागा रक्षा बंधन कहलाता है. यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan : इस रंग की राखी से मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानिए रक्षाबंधन 2023 का शास्त्र सम्मत मुहूर्त