ETV Bharat / state

शिमला जिले में 8 सीटों पर 50 उम्मीदवार मैदान में, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश में आज 68 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. वहीं, जिला शिमला में 8 विधानसभा सीटें हैं. जिसपर 50 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरें हैं. अब देखना ये होगा कि आखिर जनता किसका साथ देती है. (Himachal assembly election 2022) (50 candidates in Shimla district) (8 assembly seats in Shimla) (BJP Candidate Sanjay Sood cast his vote)

Himachal assembly election 2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:11 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 11:22 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज मतदान हो रहा है. एक चरण में होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में 12 जिलों की कुल 68 सीटों पर 55 लाख 92 हजार 828 लोग मतदान करेंगे. इस बार प्रदेशभर से कुल 412 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए रण में उतरें हैं. जिला शिमला की बात की जाए तो इस जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें 50 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. (Himachal assembly election 2022) (50 candidates in Shimla district) (8 assembly seats in Shimla) (BJP Candidate Sanjay Sood cast his vote)

जिला शिमला की विधानसभा सीटों के नाम
1.चौपाल विधानसभा क्षेत्र
2.ठियोग विधानसभा क्षेत्र
3.कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र
4.शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र
5.शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र
6.जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र
7. रामपुर विधानसभा क्षेत्र
8. रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र

जिला शिमला में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं और यहा से कुल 50 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पर तीन शिमला ग्रामीण, कसुम्पटी और ठियोग हॉट सीट हैं. जिसपर मुकाबले बड़े चेहरों की बीच बहुत ही दिलचस्प होने वाला है.

वीडियो.

चौपाल विधानसभा सीट: चौपाल विधानसभा सीट से बीजेपी के सबसे अमीर उम्मीदवार बलवीर सिंह वर्मा चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट का टिकट काटकर रजनीश किमटा को टिकट दिया है. चौपाल शिमला जनपद के अंतर्गत आता है. चौपाल की सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. ऐसे में इस बार जनता क्या फैसला देती है देखना दिलचस्प होगा. (balbir singh verma vs rajneesh kimta ) (chopal vidhansabha seat)

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने किया मतदान.

ठियोग विधानसभा सीट: ठियोग विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की थी. इस क्षेत्र में CPI (M), कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सीपीआईएम से राकेश सिंघा, कांग्रेस से कुलदीप सिंह राठौर और बीजेपी के अजय श्याम चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. यहां मुकाबला तिकोना है (Theog Assembly Seat) (rakesh singha vs kuldeep singh rathore)

BJP Candidate Sanjay Sood cast his vote
शिमला शहरी से BJP प्रत्याशी संजय सूद ने किया मतदान.

कसुम्पटी विधानसभा सीट: कसुम्पटी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज और कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह आमने सामने हैं. दोनों ही प्रत्याशियों की जनता के बीच पकड़ काफी मजबूत है. (Kasumpti Assembly constituency)

शिमला शहरी सीट: प्रदेश की हॉट सीट में शुमार शिमला शहरी सीट पर इस बार कांग्रेस, बीजेपी, माकपा और 'आप' चारों ही पार्टियों में जीत की की होड़ मची है. भाजपा ने नए उम्मीदवार संजय सूद को टिकट दिया है. तो वहीं, कांग्रेस की टिकट पर हरीश जनारथा मैदान में हैं. अहम बात ये है कि पिछले तीन विधानसभा चुनावों से यह बीजेपी के कब्जे में रही है, लेकिन इस बार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदला है. ऐसे में सभी की नजरें शिमला शहरी सीट पर टिकीं हैं. (Shimla urban assembly seat) वहीं, शिमला शहरी से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने मतदान कर दिया है. उनके बाद अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी मतदान कर दिया है.

शिमला ग्रामीण सीट: शिमला ग्रामीण सीट काफी महत्वपूर्ण सीट है. इस बार मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के रवि मेहता के बीच होने जा रहा है. बता दें कि अभी तक इस सीट को हथियाने में कांग्रेस ही कामयाब रही है. ऐसे में भाजपा को इस सीट को अपनी झोली में डालना काफी मुश्किल हो सकता है. बात अगर इन दोनों नेताओं के राजनीतिक अनुभव की करें तो रवि मेहता काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह की बात करें तो वह इस सीट पर पिछले चुनावों में जीत चुके हैं और वर्तमान में विधायक हैं. (Shimla Rural seat)

जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट: जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्‍व वाली सीटों में शुमार है. इस सीट पर इन दोनों पार्ट‍ियों ने बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. 2017 के चुनावों में भाजपा के नरेन्द्र बरागटा ने जीत दर्ज की थी जबक‍ि 2021 के उप-चुनाव में यह सीट कांग्रेस के रोह‍ित ठाकुर के हाथ में चली गई थी. एक बार फ‍िर इन दलों ने इस सीट पर कब्‍जा करने के ल‍िए द‍िग्‍गज प्रत्‍याशियों पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने सीट‍िंग एमएलए रोहित ठाकुर तो भाजपा ने चेतन बरागटा को मैदान में उतारा है. (Jubbal Kotkhai Assembly Seat)

रामपुर विधानसभा सीट: रामपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस ने ही राज किया है. भाजपा अभी तक यहां कमल नहीं खिला पाई है. इस बार मुकाबला तीन बार जीत चुके कांग्रेस विधायक नंद लाल और भाजपा के युवा नेता कौल सिंह के बीच होने जा रहा है. कौल सिंह छात्र संगठन एबीवीपी के जरिए राजनीति से जुड़े रहे हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल रामपुर सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और उनकी राजनीति में भी मजबूत पकड़ है. रामुपर सीट को जीतना भाजपा के लिए काफी बड़ी चुनौती हो सकती है. अब देखना ये होगा कि 2022 में रामपुर सीट की दावेदारी किसके हाथ आएगी. (Rampur assembly seat)

रोहड़ू विधानसभा सीट: रोहड़ू विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यहां से भाजपा से शशि बाला को तो कांग्रेस ने सीटिंग एमएलए मोहन लाल ब्राक्टा को चुनावी मैदान में उतारा है. जहां 2017 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार रोहड़ू विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. (Rohru assembly seat)

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Assembly Elections: वोटिंग के दिन 12 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज मतदान हो रहा है. एक चरण में होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में 12 जिलों की कुल 68 सीटों पर 55 लाख 92 हजार 828 लोग मतदान करेंगे. इस बार प्रदेशभर से कुल 412 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए रण में उतरें हैं. जिला शिमला की बात की जाए तो इस जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें 50 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. (Himachal assembly election 2022) (50 candidates in Shimla district) (8 assembly seats in Shimla) (BJP Candidate Sanjay Sood cast his vote)

जिला शिमला की विधानसभा सीटों के नाम
1.चौपाल विधानसभा क्षेत्र
2.ठियोग विधानसभा क्षेत्र
3.कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र
4.शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र
5.शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र
6.जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र
7. रामपुर विधानसभा क्षेत्र
8. रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र

जिला शिमला में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं और यहा से कुल 50 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पर तीन शिमला ग्रामीण, कसुम्पटी और ठियोग हॉट सीट हैं. जिसपर मुकाबले बड़े चेहरों की बीच बहुत ही दिलचस्प होने वाला है.

वीडियो.

चौपाल विधानसभा सीट: चौपाल विधानसभा सीट से बीजेपी के सबसे अमीर उम्मीदवार बलवीर सिंह वर्मा चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट का टिकट काटकर रजनीश किमटा को टिकट दिया है. चौपाल शिमला जनपद के अंतर्गत आता है. चौपाल की सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. ऐसे में इस बार जनता क्या फैसला देती है देखना दिलचस्प होगा. (balbir singh verma vs rajneesh kimta ) (chopal vidhansabha seat)

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने किया मतदान.

ठियोग विधानसभा सीट: ठियोग विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की थी. इस क्षेत्र में CPI (M), कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सीपीआईएम से राकेश सिंघा, कांग्रेस से कुलदीप सिंह राठौर और बीजेपी के अजय श्याम चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. यहां मुकाबला तिकोना है (Theog Assembly Seat) (rakesh singha vs kuldeep singh rathore)

BJP Candidate Sanjay Sood cast his vote
शिमला शहरी से BJP प्रत्याशी संजय सूद ने किया मतदान.

कसुम्पटी विधानसभा सीट: कसुम्पटी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज और कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह आमने सामने हैं. दोनों ही प्रत्याशियों की जनता के बीच पकड़ काफी मजबूत है. (Kasumpti Assembly constituency)

शिमला शहरी सीट: प्रदेश की हॉट सीट में शुमार शिमला शहरी सीट पर इस बार कांग्रेस, बीजेपी, माकपा और 'आप' चारों ही पार्टियों में जीत की की होड़ मची है. भाजपा ने नए उम्मीदवार संजय सूद को टिकट दिया है. तो वहीं, कांग्रेस की टिकट पर हरीश जनारथा मैदान में हैं. अहम बात ये है कि पिछले तीन विधानसभा चुनावों से यह बीजेपी के कब्जे में रही है, लेकिन इस बार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदला है. ऐसे में सभी की नजरें शिमला शहरी सीट पर टिकीं हैं. (Shimla urban assembly seat) वहीं, शिमला शहरी से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने मतदान कर दिया है. उनके बाद अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी मतदान कर दिया है.

शिमला ग्रामीण सीट: शिमला ग्रामीण सीट काफी महत्वपूर्ण सीट है. इस बार मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के रवि मेहता के बीच होने जा रहा है. बता दें कि अभी तक इस सीट को हथियाने में कांग्रेस ही कामयाब रही है. ऐसे में भाजपा को इस सीट को अपनी झोली में डालना काफी मुश्किल हो सकता है. बात अगर इन दोनों नेताओं के राजनीतिक अनुभव की करें तो रवि मेहता काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह की बात करें तो वह इस सीट पर पिछले चुनावों में जीत चुके हैं और वर्तमान में विधायक हैं. (Shimla Rural seat)

जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट: जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्‍व वाली सीटों में शुमार है. इस सीट पर इन दोनों पार्ट‍ियों ने बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. 2017 के चुनावों में भाजपा के नरेन्द्र बरागटा ने जीत दर्ज की थी जबक‍ि 2021 के उप-चुनाव में यह सीट कांग्रेस के रोह‍ित ठाकुर के हाथ में चली गई थी. एक बार फ‍िर इन दलों ने इस सीट पर कब्‍जा करने के ल‍िए द‍िग्‍गज प्रत्‍याशियों पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने सीट‍िंग एमएलए रोहित ठाकुर तो भाजपा ने चेतन बरागटा को मैदान में उतारा है. (Jubbal Kotkhai Assembly Seat)

रामपुर विधानसभा सीट: रामपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस ने ही राज किया है. भाजपा अभी तक यहां कमल नहीं खिला पाई है. इस बार मुकाबला तीन बार जीत चुके कांग्रेस विधायक नंद लाल और भाजपा के युवा नेता कौल सिंह के बीच होने जा रहा है. कौल सिंह छात्र संगठन एबीवीपी के जरिए राजनीति से जुड़े रहे हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल रामपुर सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और उनकी राजनीति में भी मजबूत पकड़ है. रामुपर सीट को जीतना भाजपा के लिए काफी बड़ी चुनौती हो सकती है. अब देखना ये होगा कि 2022 में रामपुर सीट की दावेदारी किसके हाथ आएगी. (Rampur assembly seat)

रोहड़ू विधानसभा सीट: रोहड़ू विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यहां से भाजपा से शशि बाला को तो कांग्रेस ने सीटिंग एमएलए मोहन लाल ब्राक्टा को चुनावी मैदान में उतारा है. जहां 2017 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार रोहड़ू विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. (Rohru assembly seat)

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Assembly Elections: वोटिंग के दिन 12 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Last Updated : Nov 12, 2022, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.