शिमला: शिक्षा निदेशालय ने टीजीटी से प्रवक्ता पद पर प्रमोट हुए अध्यापकों को बड़ी राहत दी है निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए इन प्रवक्ताओं को 31 मई तक ड्यूटी ज्वाइन करने की छूट दी है.
हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए टीजीटी से प्रवक्ता पद पर प्रमोट हुए सभी अध्यापकों को बड़ी राहत दी है. प्रमोट हुए यह सभी प्रवक्ता यानी लेक्चरर 31 मई तक निदेशालय की ओर से दिए गए स्कूल में ज्वाइन कर सकेंगे.
शिक्षकों को बड़ी राहत
शिक्षा निदेशालय ने इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं. जो शिक्षक अब तक ज्वाइन नहीं कर सके थे, उन्हें 31 मई तक का समय दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें- फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पाई डाक विभाग में नौकरी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
कोरोना की वजह से कई शिक्षक नहीं दे सके थे जॉइनिंग
प्रदेश भर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण यह फैसला लिया गया. इससे पहले इस संदर्भ में 17 अप्रैल को आदेश जारी किए गए थे. शिक्षा निदेशालय के इस फैसले से प्रदेश भर के कई प्रवक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट