शिमला: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी पदभार संभाल लिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम सुखविंदर सिंह को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. वहीं, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मुकेश अग्निहोत्री को लड्डू खिलाया. (Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri took charge) (Mukesh Agnihotri at Secretariat)
डिप्टी सीएम का पदभार संभालने के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार चलेगी ही नहीं बल्कि दौड़ेगी और परफॉर्म करेगी. उन्होंने कहा कि यह स्थिर और स्थाई सरकार होगी. यह एक ऐसी सरकार होगी जिसको परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. जनता से किए वादों पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज तो शुरुआत है, उन्होंने कहा चुनाव में लोगों से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीते कल कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रियंका गांधी से घोषणा पत्र को लेकर बात हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो घोषणा पत्र है, वो सरकार का पॉलिसी डॉक्यूमेंट होगा. ओपीएस के मसले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि इसको पहली कैबिनेट या दस दिन के भीतर लागू करेंगे.
उन्होंने कहा कि अभी कैबिनेट का विस्तार होगा, अगर 10 दिन से पहले कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ तो सीएम और डिप्टी सीएम मिलकर एक मिनी कैबिनेट करेंगे और ओपीएस लागू करेंगे. अन्य वादों और मुद्दों पर उन्होंने कहा कि अभी तो सचिवालय में पांव ही रखा है. कहा कि पांच साल में उन्होंने यहां पांव भी नहीं रखा. अभी इसी कमरे में आए हैं. कुछ लोग उनके बारे में कहते थे की मुकेश अग्निहोत्री को यहां पांव रखने नहीं देंगे, उनको जवाब मिल गया है और वे पांचवी बार चुनकर आए हैं. (Mukesh Agnihotri on OPS) (Deputy CM Mukesh Agnihotri) (Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu)