शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट आलाकमान को भेज दी है. 46 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और शत्रुघन सिन्हा को स्टार प्रचारक बनाने की मांग की गई है.
हिमाचल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, शत्रुघ्न सिन्हा समेत 46 नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में हिमाचल भेजने की आलाकमान से डिमांड की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने चुनाव प्रचार के लिए हाईकमान को 46 नेताओं के नामों की सूची भेजी है.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने लिस्ट में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, वीरभद्र सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंद्र सिंह और पंडित सुखराम को भी स्टार प्रचारक बनाने का आग्रह किया है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल को भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, रजनी पाटिल, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, कमल नाथ का नाम शामिल है. साथ ही राजीव शुक्ला, हरीश रावत, गुरकीरत सिंह, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुलदीप सिंह राठौर, सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी, राज बब्बर, आशा कुमारी, मुकेश अग्निहोत्री, कुलदीप शर्मा, विद्या स्टोक्स, विप्लव ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कुलदीप कुमार, जीएस बाली और शारदा राठौर को स्टार प्रचारक बनाने के लिए मांग की गई है.
अब हाईकमान के अप्रूवल के बाद तय होगा कि स्टार प्रचारकों के कितने नामों पर अंतिम मुहर लगती है. कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही प्रदेश कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में फायर ब्रांड नेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल कर दिया है.
पंडित सुखराम का नाम भी शामिल
लोकसभा चुनाव में इस बार हिमाचल में पंडित सुखराम भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक हो सकते हैं. पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम बीते दिनों ही अपने पौत्र आश्रय शर्मा के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस ने पंडित सुखराम की लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रदेश में कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाने का फैसला लिया है. कांग्रेस के लिए सुखराम चारों सीटों पर प्रचार करेंगे.